16 घंटे स्टीयरिंग थामे, आंखें लाल और जेब में कुछ नहीं... बेंगलुरु से एक कैब ड्राइवर की भावुक कहानी हुई वायरल

16 घंटे लगातार स्टीयरिंग थामे एक बेंगलुरु कैब ड्राइवर ने रेडिट पर अपनी रोजाना कमाई का चौंकाने वाला हिसाब-किताब साझा किया. कुल ₹4000 की कमाई में से किराया ₹1500, CNG ₹1200 और खाने-पीने पर ₹200 खर्च कर सिर्फ ₹1000 बच पाते हैं. जिसके बाद से इंटरनेट पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

बेंगलुरु: जब हम कैब बुक करते हैं और ड्राइवर कुछ मिनट देर से पहुंचता है, तो गुस्सा होना आम बात है. एसी में आराम से बैठे पैसेंजर अक्सर यह भूल जाते हैं कि स्टेयरिंग के पीछे बैठा व्यक्ति हर दिन कितनी मानसिक और शारीरिक थकान से गुजरता है. बेंगलुरु के एक कैब ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की सच्चाई शेयर की है, जिसने हजारों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

यह कहानी सिर्फ एक ड्राइवर की नहीं है, बल्कि उस इकॉनमी की असल तस्वीर है, जिस पर बड़े शहरों की रफ्तार टिकी हुई है. रेडिट पर वायरल हो रही इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शायद कोई भी यात्री अगली बार ड्राइवर पर गुस्सा करने से पहले एक बार जरूर ठहरे.

Bengaluru cab driver viral story
Bengaluru cab driver viral story

डेढ़ साल की बेरोजगारी ने बदली जिंदगी

वायरल पोस्ट में ड्राइवर ने बताया कि डेढ़ साल तक नौकरी न मिलने और एक बिजनेस के पूरी तरह फेल हो जाने के बाद उसे कैब ड्राइविंग का रास्ता अपनाना पड़ा. सिर पर कर्ज का बोझ था और क्रेडिट कार्ड के बिल लगातार बढ़ते जा रहे थे. मजबूरी में उसने रोजाना 1,500 रुपये किराये पर एक ‘येलो बोर्ड’ कार ली और सड़कों पर उतर गया.

यहीं से शुरू हुआ असली संघर्ष

ड्राइवर के अनुसार, गाड़ी चलाना तो बस शुरुआत थी. असली जंग इसके बाद शुरू हुई. उसने लिखा कि वह रोज करीब 16 घंटे गाड़ी चलाता है. लगातार बैठने से घुटने दर्द करने लगते हैं, आंखों में जलन होती है और ट्रैफिक में हर पल सतर्क रहना पड़ता है. मोबाइल स्क्रीन पर नजर टिकाए रखना जरूरी होता है ताकि कोई राइड मिस न हो जाए. लंबी शिफ्ट, ट्रैफिक का तनाव और ऐप की रेटिंग का डर उसकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है.

16 घंटे की मेहनत के बाद कमाई का सच

ड्राइवर ने अपनी एक दिन की कमाई का जो हिसाब बताया, वह चौंकाने वाला है. 16 घंटे काम करने के बाद उसका मैथ कुछ इस तरह बनता है:-

कुल कमाई: ₹4,000

गाड़ी का किराया: ₹1,500

सीएनजी खर्च: ₹1,200

खाना-पानी: ₹200

बचत: करीब ₹1,100

उसने लिखा कि इतनी मेहनत के बाद हाथ में सिर्फ लगभग 1,000 रुपये ही बचते हैं. ऐप पूरी तरह ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ पर चलता है. अगर 5 सेकंड में राइड स्वीकार न की जाए तो रेटिंग गिरने लगती है. उसने सवाल किया, क्या यही जिंदगी है?

सस्ता श्रम ही आपकी सुविधा है

पोस्ट के आखिर में ड्राइवर ने एक कड़वी लेकिन सच्ची बात लिखी. उसने कहा कि भारत में करोड़ों लोग ऐसी ही जिंदगी जी रहे हैं ताकि बाकी लोग आराम और सुविधाओं का आनंद ले सकें.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस पोस्ट ने इंटरनेट पर भावनात्मक बहस छेड़ दी. एक यूजर ने लिखा कि इस कहानी ने उसे हर उस डिलीवरी बॉय और ड्राइवर का दर्द महसूस करा दिया, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि उसने अब ड्राइवरों को टिप देना शुरू कर दिया है. चाहे 10 या 20 रुपये ही क्यों न हों क्योंकि उनकी मुस्कान बहुत कुछ कह जाती है.

 कैब बुक करते समय आप क्या कर सकते है?

पूरा सिस्टम बदलना आसान नहीं है, लेकिन एक पैसेंजर के रूप में कुछ छोटी आदतें किसी का दिन बेहतर बना सकती हैं.

समय की कद्र करें: कैब पहुंचते ही बाहर आ जाएं, क्योंकि ड्राइवर के लिए हर मिनट कीमती होता है.

टिप और रेटिंग दें: अगर यात्रा अच्छी रही हो तो छोटी सी टिप या 5-स्टार रेटिंग जरूर दें, इससे उनके इंसेंटिव पर फर्क पड़ता है.

कैंसिलेशन से बचें: ड्राइवर के पहुंचने के बाद राइड कैंसिल करना उनके समय और ईंधन दोनों की बर्बादी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag