पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त की संवेदना

प्रख्यात एथलीट पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का 30 जनवरी को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वी श्रीनिवासन के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रख्यात एथलीट और राज्यसभा सांसद पीटी उषा को एक व्यक्तिगत क्षति का सामना करना पड़ा है क्योंकि उनके पति वी श्रीनिवासन का 30 जनवरी की सुबह निधन हो गया. श्रीनिवासन 67 वर्ष के थे. उनके आकस्मिक निधन ने न केवल पीटी उषा और उनके परिवार को गहरा दुख दिया, बल्कि खेल और समाज के तमाम क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई.

अचानक बेहोश हो गए वी श्रीनिवासन 

घटना उस समय हुई जब श्रीनिवासन अपने पारिवारिक आवास पर अचानक बेहोश हो गए. उनके परिवार ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन सभी चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. यह खबर मिलते ही पीटी उषा के चाहने वालों में शोक का माहौल फैल गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद घटना पर तत्काल प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पीटी उषा को फोन करके उनके पति के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की बातचीत ने इस कठिन समय में पीटी उषा को सांत्वना देने का काम किया.

पीटी उषा के लिए मजबूत स्तंभ की तरह थे वी श्रीनिवासन 

वी श्रीनिवासन ने अपने जीवन में हमेशा पीटी उषा का साथ दिया और उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह न केवल उनके निजी जीवन में सहारा बने, बल्कि उषा के खेल करियर की हर चुनौती में उनका मार्गदर्शन और समर्थन भी करते रहे. ओलंपिक में उषा की उपलब्धियों से लेकर खेल प्रशासन और राज्यसभा में उनके राजनीतिक सफर तक, श्रीनिवासन उनके पीछे मजबूत स्तंभ की तरह खड़े रहे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag