केरल में पोस्टर फाड़ने पर बवाल, कन्नूर में डीवाईएफआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प
केरल के कन्नूर में पोस्टर तोड़फोड़ के आरोप को लेकर डीवाईएफआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए. पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति नियंत्रित की और मामला दर्ज किया.

कन्नूर (केरल): केरल में फ्लेक्स बोर्ड और पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद दो छात्र-युवा संगठनों की आमने-सामने की भिड़ंत तक पहुंच गया. कन्नूर जिले में डीवाईएफआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भीषण झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. गुरुवार देर रात तक चले इस घटनाक्रम से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
यह पूरा मामला एक राजनीतिक पोस्टर की कथित तोड़फोड़ से शुरू हुआ. बताया गया है कि युवा कांग्रेस शहीदों के कोष में कथित अनियमितताओं को लेकर पय्यानूर में सत्याग्रह करने की तैयारी कर रही थी. यह सत्याग्रह पार्टी के पूर्व क्षेत्र सचिव और जिला समिति सदस्य पी. उन्नीकृष्णन द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद प्रस्तावित किया गया था. इसी दौरान डीवाईएफआई और एसएफआई कार्यकर्ताओं पर विरोध प्रदर्शन से जुड़े पोस्टर फाड़ने का आरोप लगा, जिससे तनाव बढ़ गया.
मार्च के बाद हालात हुए बेकाबू
पोस्टर विवाद के बाद स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब डीवाईएफआई और एसएफआई कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के आरोपों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय की ओर मार्च निकाला. मार्च के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते बहस ने हिंसक रूप ले लिया. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद दोनों गुटों को अलग-अलग किया गया और भीड़ को तितर-बितर किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों संगठनों के कुछ सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब कन्नूर में राजनीतिक प्रदर्शन हिंसा में बदले हों. वर्ष 2024 में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जब युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. उस समय युवा कांग्रेस नेता राहुल ममकुटाथिल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था.
नव केरल सदन के खिलाफ सचिवालय मार्च में शामिल होने के आरोप में राहुल ममकुटाथिल को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कन्नूर सिविल स्टेशन तक मार्च करते हुए पहुंचे. शुरुआत में प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन बाद में यह हिंसक झड़प में बदल गया. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा.


