घर में दबी लाशें, बाहर गुमशुदगी का नाटक, लानत है ऐसे बेटे पर जिसने खून की नदियां बहा दीं

कर्नाटक के विजयनगर जिले में एक युवक पर अपने ही माता-पिता और बहन की निर्मम हत्या कर उनके शवों को किराए के मकान में दफनाने का आरोप लगा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कर्नाटक के विजयनगर जिले से एक दिल दहला देने वाला पारिवारिक हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक युवक पर अपने ही माता-पिता और बहन की निर्मम हत्या कर उनके शवों को किराए के मकान में दफनाने का आरोप लगा है. यह सनसनीखेज वारदात 27 जनवरी को सामने आई, जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली और जांच शुरू की गई.

अक्षय कुमार के रूप में हुई आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान चित्रदुर्ग जिले के होसादुर्गा तालुका स्थित डोड्डाकिट्टादहल्ली गांव निवासी अक्षय कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, अक्षय ने कोट्टुरु इलाके में स्थित अपने परिवार के किराए के मकान में इस खौफनाक अपराध को अंजाम दिया. मृतकों में उसके पिता भीमराज, मां जयलक्ष्मी और बहन अमृता शामिल हैं. बताया गया है कि यह परिवार बीते कई वर्षों से उसी मकान में रह रहा था और टायर रिट्रेडिंग के कारोबार के जरिए अपनी आजीविका चला रहा था.

हत्या के बाद आरोपी ने खुद को बचाने और पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की. सूत्रों के मुताबिक, अक्षय वारदात के बाद बेंगलुरु फरार हो गया और वहां तिलक नगर पुलिस थाने में अपने माता-पिता और बहन की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उसने दावा किया कि उसे उनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, पुलिस को उसके बयानों में लगातार विरोधाभास नजर आया. सख्त पूछताछ के दौरान आखिरकार उसने तीनों की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली.

प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया?

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस तिहरे हत्याकांड की जड़ में पारिवारिक विवाद था. बताया जा रहा है कि आरोपी की बहन अमृता का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था, जिसका अक्षय विरोध कर रहा था. इसी मुद्दे को लेकर परिवार में अक्सर तनाव बना रहता था. जब माता-पिता ने अक्षय को समझाने का प्रयास किया, तो वह आपा खो बैठा और गुस्से में आकर तीनों की हत्या कर दी. सबूत मिटाने के इरादे से उसने शवों को मकान के परिसर में ही दफना दिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए विजयनगर जिले की पुलिस अधीक्षक जाह्नवी और कुडलिगी के उप-पुलिस अधीक्षक मल्लेश घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की निगरानी की. पुलिस आरोपी को कुडलिगी लाकर शवों के दफन स्थल की निशानदेही कराने की तैयारी कर रही है. फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है और पूरे मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag