भाजपा सांसद मनोज तिवारी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
भाजपा सांसद मनोज तिवारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: दिल्ली से भाजपा सांसद और प्रसिद्ध गायक-अभिनेता मनोज तिवारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाए जाने का मामला सामने आया है. इस फर्जी आईडी के जरिए उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए सांसद ने दिल्ली पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मनोज तिवारी का कहना है कि सोशल मीडिया जैसे प्रभावशाली मंच पर इस तरह की फर्जी गतिविधियां न सिर्फ उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि आम लोगों को भी गुमराह करती हैं. उन्होंने पुलिस से इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
फर्जी फेसबुक प्रोफाइल को लेकर शिकायत
अपनी शिकायत में मनोज तिवारी ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाम और पहचान का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी फेसबुक आईडी चला रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी असली फेसबुक प्रोफाइल पर नीले रंग का वेरिफिकेशन बैज लगा हुआ है, जिससे असली और नकली अकाउंट में फर्क किया जा सकता है.
कोई unknown व्यक्ति किसी साजिश के तहत मेरे fake नाम से एक फेसबुक id चला रहा है.. मेरे रियल ID में ब्लू टिक है।मैंने 22 jan को ही न्यू दिल्ली जिले में इसकी शिकायत कर चुका हूँ। पर आश्चर्यजनक तरीके से अभी भी उस fake ID का ना तो कोई पता चला है ना ही व्यक्ति पकड़ा गया है.. जल्दी से इस… pic.twitter.com/TwRz7A6Uxo
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) January 30, 2026
मनोज तिवारी ने कहा,"मैंने इस बारे में 22 जनवरी (गुरुवार) को ही नई दिल्ली जिला परिषद में शिकायत दर्ज करा दी थी. हैरानी की बात है कि फर्जी आईडी चलाने वाले का न तो अभी तक पता चला है और न ही उसे गिरफ्तार किया गया है."
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के पीछे मौजूद व्यक्ति की पहचान की जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
मुंबई फ्लैट चोरी मामला भी चर्चा में
इसी बीच मनोज तिवारी से जुड़ा एक और मामला हाल ही में सामने आया है. मुंबई पुलिस ने उनके अंधेरी स्थित फ्लैट से चोरी के आरोप में उनकी पूर्व घरेलू सहायक सुरेंद्र कुमार दीनानाथ शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर करीब 54 लाख रुपये नकद चोरी करने का आरोप है.
चोरी की घटनाओं का पूरा सिलसिला
मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगेंद्र पांडे द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, जून महीने में फ्लैट के एक कमरे से 4.4 लाख रुपये गायब हुए थे. इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से दिसंबर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.
पिछले हफ्ते, जब मैनेजर घर पर मौजूद नहीं थे, तब उनके मोबाइल पर अलर्ट आया. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी डुप्लीकेट चाबियों की मदद से फ्लैट में घुसा, अलमारी की तलाशी ली और 1 लाख रुपये नकद लेकर फरार होने की कोशिश की.
मौके पर गिरफ्तारी और कबूलनामा
मैनेजर ने तुरंत बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को चोरी के 1 लाख रुपये के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया. सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने पर आरोपी ने न सिर्फ हालिया चोरी, बल्कि जून में हुई पिछली चोरी की भी जिम्मेदारी स्वीकार कर ली. इसके बाद उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की गहन जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इस चोरी में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था. यह घटना आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बड़े शहरों में सुरक्षा को लेकर मौजूद खामियों को उजागर करती है.


