4 लाख का स्पीकर! Devialet ने लॉन्च किया Phantom Ultimate स्पीकर, कीमत ने उड़ाए होश
Devialet ने भारत में अपना नया Phantom Ultimate स्पीकर लॉन्च किया है. यह 98dB और 108dB वेरिएंट में आता है, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 सपोर्ट के साथ. इसकी शुरुआती कीमत 1,99,999 रुपये है.

अगर आप शानदार साउंड क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन वाला स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Devialet का नया लॉन्च आपके लिए दिलचस्प हो सकता है. कंपनी ने गुरुवार को अपना नया Phantom Ultimate स्पीकर पेश किया है, जो पुराने फैंटम मॉडल का अपग्रेड वर्जन है. यह स्पीकर अपने यूनिक लुक, दमदार ऑडियो आउटपुट और एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से चर्चा में है. यह स्पीकर प्लग एंड प्ले फीचर के साथ आता है, यानी इसे सेटअप करना आसान है. यूजर इसे सीधे पावर से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
Devialet Phantom Ultimate में कंपनी ने नया NXP i.MX 8M Nano प्रोसेसर दिया है. यह स्पीकर Devialet के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस बेहतर और स्मूद बनती है. कंपनी का दावा है कि इसमें दी गई टेक्नोलॉजी साउंड को साफ, गहरा और संतुलित बनाती है.
कीमत और वेरिएंट
Devialet Phantom Ultimate दो अलग-अलग साउंड पावर वेरिएंट में उपलब्ध है- 108 dB और 98 dB. 108 dB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4,08,999 रुपये रखी गई है. यह डीप फोरेस्ट और लाइट पर्ल रंगों में उपलब्ध है. वहीं, इसका खास Opera de Paris एडिशन 4,82,999 रुपये में मिलेगा. दूसरी तरफ, 98 dB वेरिएंट की कीमत 1,99,999 रुपये है. इसके Opera de Paris वर्जन की कीमत 2,32,999 रुपये रखी गई है.
टच कंट्रोल और कनेक्टिविटी
इस स्पीकर में यूजर्स को ऊपर की तरफ कुल 5 टच कंट्रोल बटन मिलते हैं. इनकी मदद से वॉल्यूम और अन्य बेसिक फंक्शन आसानी से कंट्रोल किए जा सकते हैं. Phantom Ultimate 108 dB मॉडल में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स को तेज और स्थिर कनेक्शन मिलता है.
ऐप के जरिए आसान कंट्रोल
Devialet ने अपने स्पीकर के लिए एक खास मोबाइल ऐप भी दिया है. इस ऐप का इंटरफेस सरल है, जिससे यूजर्स आसानी से सेटिंग्स बदल सकते हैं. ऐप में म्यूजिक, पॉडकास्ट और सिनेमा जैसे अलग-अलग मोड दिए गए हैं. साथ ही वॉल्यूम कंट्रोल भी ऐप से किया जा सकता है.
Devialet Phantom Ultimate एक प्रीमियम सेगमेंट का स्पीकर है, जो दमदार साउंड और स्टाइलिश डिजाइन का मेल पेश करता है. इसकी कीमत भले ही ऊंची हो, लेकिन यह उन लोगों के लिए है जो बेहतरीन ऑडियो अनुभव चाहते हैं.


