सीजन शुरू होने से पहले AC की खरीदारी क्यों है फायदेमंद? जानिए 5 बड़े कारण
आमतौर पर लोग अप्रैल-मई की चिलचिलाती गर्मी में एसी खरीदते हैं, लेकिन जानकार मानते हैं कि इससे पहले लिया गया फैसला जेब और सुविधा दोनों के लिहाज से बेहतर होता है.

जरूरी नहीं कि एयर कंडीशनर की खरीदारी सिर्फ तेज़ गर्मी पड़ने पर ही की जाए. अगर आप इस साल गर्मियों के मौसम में नया AC लेने का मन बना रहे हैं, तो सीजन शुरू होने से पहले की गई खरीदारी आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है. आमतौर पर लोग अप्रैल-मई की चिलचिलाती गर्मी में एसी खरीदते हैं, लेकिन जानकार मानते हैं कि इससे पहले लिया गया फैसला जेब और सुविधा दोनों के लिहाज से बेहतर होता है. इसके पीछे कई ठोस वजहें हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है.
कीमतों में संभावित बढ़ोतरी
पहला बड़ा कारण है कीमतों में संभावित बढ़ोतरी. पिछले कुछ समय से कच्चे माल की लागत लगातार बढ़ रही है, जिसका सीधा असर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दामों पर पड़ता है. आने वाले महीनों में AC समेत कई अप्लायंसेज महंगे हो सकते हैं. ऐसे में अभी खरीदारी करने से आप भविष्य में होने वाली महंगाई से खुद को बचा सकते हैं.
दूसरा फायदा कंपनियों की बिक्री रणनीति से जुड़ा है. गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले ब्रांड्स अपने पुराने और पिछले साल के मॉडल्स का स्टॉक खाली करना चाहते हैं, ताकि नए मॉडल्स के लिए जगह बनाई जा सके. इसी वजह से इन पुराने मॉडल्स पर भारी छूट दी जाती है. तकनीक के मामले में ये मॉडल आज भी पूरी तरह उपयोगी होते हैं, लेकिन कीमत में आपको अच्छा-खासा फायदा मिल जाता है.
ऑफ-सीजन डिस्काउंट
तीसरा लाभ ऑफ-सीजन डिस्काउंट का है. सीजन से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह एयर कंडीशनर पर आकर्षक ऑफर देखने को मिलते हैं. बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कैशबैक जैसी सुविधाओं के चलते आप हजारों रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जो पीक सीजन में मुश्किल हो जाती है.
चौथा कारण मांग और सप्लाई से जुड़ा है. जैसे ही गर्मी बढ़ती है, एसी की मांग अचानक तेज हो जाती है. इस बढ़ी हुई डिमांड के कारण कीमतें ऊपर चली जाती हैं. अगर आप पहले ही एसी खरीद लेते हैं, तो सीजन के दौरान होने वाली इस महंगाई से बच सकते हैं.
डिलीवरी व इंस्टॉलेशन
पांचवां और अहम फायदा डिलीवरी व इंस्टॉलेशन से जुड़ा है. गर्मी के मौसम में ऑर्डर ज्यादा होने के कारण कई बार एसी की डिलीवरी और फिटिंग में देरी हो जाती है. लेकिन अभी खरीदारी करने पर आपको समय पर डिलीवरी और जल्दी इंस्टॉलेशन का लाभ मिल सकता है.
कुल मिलाकर, अगर आप सोच-समझकर और समय से पहले एसी खरीदते हैं, तो न सिर्फ पैसों की बचत होती है बल्कि आपको बेहतर सर्विस और मानसिक शांति भी मिलती है.


