गाजियाबाद में खाने को लेकर देर रात हुए विवाद में दो युवकों की बेरहमी से हत्या
गाजियाबाद के ट्रांस-हिंडन क्षेत्र में खाने को लेकर देर रात हुए विवाद में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

गाजियाबाद के ट्रांस-हिंडन क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. खोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर गेट के पास स्थित एक सड़क किनारे ढाबे पर हुई हिंसक झड़प में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना कहां घटी?
यह घटना वैष्णो ढाबे पर हुई, जहां भोजन परोसने में देरी और भुगतान को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते-ही-देखते बड़े टकराव में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ढाबे पर मौजूद दो पक्षों के बीच पहले बहस हुई. शुरुआत में यह विवाद मामूली था, लेकिन गुस्से और उत्तेजना के कारण माहौल जल्दी बिगड़ गया. कुछ ही देर में दोनों गुट आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई.
आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने चाकू निकाल ताबड़तोड़ वार किए. हमले में खोड़ा निवासी सत्यम (26) और उसका दोस्त श्रीपाल (25) गंभीर रूप से घायल हो गए. इस झड़प में एक अन्य युवक भी जख्मी हुआ है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, 30 जनवरी की रात करीब 10 बजे डायल 112 पर झगड़े और चाकूबाजी की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही खोड़ा थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान सत्यम और श्रीपाल की मौत हो गई. तीसरे घायल का इलाज जारी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद पूरी तरह से आपसी कहासुनी से शुरू हुआ था, लेकिन बाद में इसमें घातक हथियारों का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने ढाबे के मालिक की भी पहचान कर ली है, जो खोड़ा निवासी धर्मेंद्र बताया गया है.
पुलिस ने की तीन आरोपियों की पहचान
इस मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों सूरज, राजन और विशेष की पहचान की है. आरोप है कि इन्हीं लोगों ने चाकू से हमला कर जानलेवा चोटें पहुंचाईं. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.
गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से मिले सबूतों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. दोषियों की भूमिका तय करने के बाद उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


