फरवरी में बैंक की छुट्टियां: जानिए किन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

फरवरी साल का सबसे छोटा महीना होने के कारण इसमें अन्य महीनों की अपेक्षा छुट्टियां कम होती हैं. नतीजतन, बैंक अवकाश भी अपेक्षाकृत सीमित रहते हैं. ये अवकाश मुख्य रूप से राज्य-विशिष्ट या त्योहारों से जुड़े होते हैं, और भारतीय रिजर्व बैंक इन्हें मासिक आधार पर घोषित करता है. 

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: फरवरी महीने में अगर आप बैंक से जुड़े किसी महत्वपूर्ण काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले से ही बैंक हॉलिडे की सूची जांचना बेहद जरूरी है. इस महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, जिनमें साप्ताहिक अवकाश के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहार और विशेष दिवस शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, देश भर में हर रविवार और महीने के दूसरे तथा चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, जिससे फरवरी में पहले से ही 6 दिन प्रभावित होंगे. 

इसके अलावा, तीन अतिरिक्त दिनों में राज्य-विशिष्ट छुट्टियां बैंकिंग सेवाओं को प्रभावित करेंगी. इन छुट्टियों की वजह से बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, यूपीआई और एटीएम सामान्य रूप से काम करती रहेंगी. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने राज्य की छुट्टियों की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें, ताकि कोई असुविधा न हो. 

फरवरी में बैंक कब रहेंगे बंद? 

फरवरी में चार रविवार और दो शनिवार की वजह से पहले से ही 6 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अतिरिक्त, निम्नलिखित तीन दिनों में राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होंगी.

18 फरवरी 2026: लॉसर पर्व 

18 फरवरी को सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन तिब्बती नववर्ष के रूप में जाना जाने वाला लॉसर पर्व मनाया जाएगा. यह सिक्किम का एक प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव है, जिसे पारंपरिक रीति-रिवाजों, लोक नृत्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़े उत्साह से मनाया जाता है. 

19 फरवरी 2026: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती 

19 फरवरी को महाराष्ट्र में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इस दिन मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है. राज्य में इसे शिव जयंती के नाम से जाना जाता है और यह एक सार्वजनिक अवकाश होता है. 

20 फरवरी 2026: राज्य स्थापना दिवस 

20 फरवरी को मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. 1987 में इसी दिन इन दोनों राज्यों को केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था. हर साल इस अवसर पर राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है. 

ग्राहकों को क्या ध्यान रखना चाहिए? 

अगर आपको चेक क्लियरेंस, नकद जमा या निकासी, ड्राफ्ट, लॉकर या अन्य शाखा से संबंधित कार्य के लिए बैंक जाना है, तो अपने राज्य की छुट्टी सूची अवश्य जांचें. छुट्टी के दिन बैंक शाखाएं बंद रहती हैं, जिससे आपके काम में देरी हो सकती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इन छुट्टियों के दौरान भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, ATM और अन्य डिजिटल लेन-देन की सेवाएं पूरी तरह चालू और निर्बाध रूप से उपलब्ध रहेंगी. मतलब, ज्यादातर बैंकिंग काम आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं.

क्यों जरूरी है पहले से प्लानिंग? 

बैंक छुट्टियों की जानकारी पहले से होने से आप अंतिम समय की परेशानियों से बच सकते हैं. विशेष रूप से महीने की शुरुआत या अंत में जब बैंकिंग कार्यों की संख्या अधिक होती है, तब ये छुट्टियां आपके योजनाओं को प्रभावित कर सकती हैं. इसलिए फरवरी में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की सूची एक बार जरूर देखें और अपने आवश्यक कार्य समय पर पूरे कर लें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag