1 फरवरी को 9वीं बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री सीतारमण...जानिए कितने बजे और कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण ?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फरवरी, रविवार को 9वीं बार बजट पेश करेंगी. वह अब तक फरवरी 2024 के अंतरिम बजट (लोकसभा चुनाव से पहले सरकार जो बजट पेश करती हैं ) सहित लगातार आठ बार बजट पेश कर चुकी हैं. इस बीच आज हम यह जानेंगे कि सीतारमण के बजट स्पीच को आसान भाषा में कहां और कैसे देख सकते हैं ?

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फरवरी, रविवार को 9वीं बार बजट पेश करेंगी. वह अब तक फरवरी 2024 के अंतरिम बजट (लोकसभा चुनाव से पहले सरकार जो बजट पेश करती है ) सहित लगातार आठ बार बजट पेश कर चुकी हैं. वहीं अब एक बार फिर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2026 की प्रस्तुति 1 फरवरी, 2026 को रविवार के दिन सुबह 11 बजे लोकसभा में होने वाली है. यह उनके वित्त मंत्री के रूप में लगातार नौवीं पूर्ण बजट प्रस्तुति होगी.
बजट पेश करने से पूर्व वित्त मंत्री और उनकी टीम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से औपचारिक मुलाकात करेंगी, जिसके बाद संसद भवन में पारंपरिक 'बजट ब्रीफकेस' फोटो सत्र आयोजित किया जाएगा.
यहां देख सकते है सीधा प्रसारण
आपको बता दें कि देशवासी और हितधारक इस ऐतिहासिक बजट भाषण को विभिन्न आधिकारिक और डिजिटल माध्यमों पर सीधा देख सकेंगे. प्राथमिक प्रसारण संसद टीवी और उसके यूट्यूब चैनल पर होगा. राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन का डीडी न्यूज चैनल भी इसे लाइव दिखाएगा.
पूरी तरह से डिजिटल होगा बजट
सरकार की आधिकारिक बजट वेबसाइट, indiabudget.gov.in, और प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के यूट्यूब चैनल पर भी स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. बजट के दस्तावेजों की डिजिटल प्रतियां भाषण के तुरंत बाद इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दी जाएंगी, जिससे जनता को त्वरित और सुगम पहुंच मिल सके. इस वर्ष भी बजट को पूर्णतः डिजिटल और कागज-मुक्त रखने की परंपरा जारी रहेगी.
पहली बार रविवार को पेश होगा पूर्ण बजट
इस बजट की कुछ विशेष बातें हैं. यह पहली बार है जब कोई पूर्ण बजट रविवार के दिन पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले फरवरी 2024 में एक अंतरिम बजट भी पेश किया था, जो आम चुनावों से पूर्व की जाने वाली संवैधानिक प्रक्रिया का हिस्सा था. वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में अनिश्चितताओं के बावजूद, इस बजट से अर्थव्यवस्था में सुधार के उपायों के माध्यम से विकास की गति बनाए रखने की अपेक्षाएं हैं.
बजट की जटिल शब्दावली और नीतिगत घोषणाओं को आम नागरिकों की समझ के अनुरूप सरल हिंदी में समझाने के लिए कई समाचार मीडिया पोर्टल विश्लेषणात्मक कवरेज प्रदान करते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर बजट के प्रत्येक प्रस्ताव को स्पष्ट भाषा में समझाया जाता है और उनके अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक आर्थिक व सामाजिक प्रभावों पर चर्चा की जाती है.


