राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण कार्य...जानें कितनी कितनी लागत में पूरा हुआ सपना
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शनिवार को महत्वपूर्ण अपडेट दिया. राम मंदिर निर्माण पर लगभग 1,900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

अयोध्याः अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शनिवार को महत्वपूर्ण अपडेट देते हुए बताया कि मंदिर से जुड़े सभी निर्माण कार्य 30 अप्रैल 2026 तक पूरे हो जाने की पूरी उम्मीद है. यह जानकारी अयोध्या में आयोजित दो दिवसीय बैठक के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत में सामने आई.
निर्माण कार्यों की समयसीमा
मिश्रा ने स्पष्ट किया कि मुख्य ठेकेदार कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसे बड़े संगठन तय समय पर यानी 30 अप्रैल तक अपना काम खत्म करके मंदिर परिसर छोड़ देंगे. इसके साथ ही सभी कागजी औपचारिकताएं, बिलों का भुगतान और अन्य प्रक्रियाएं भी इसी तारीख तक पूरी कर ली जाएंगी. 30 अप्रैल के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इन सभी समझौतों को अपने नियंत्रण में ले लेगा. एलएंडटी, टाटा और राज्य निर्माण निगम जैसी एजेंसियां अब मुख्य रूप से ट्रस्ट के अधीन काम करेंगी. हालांकि, रखरखाव और छोटे-मोटे कार्यों के लिए इनमें से कुछ की एक सीमित टीम परिसर में मौजूद रहेगी.
कुल खर्च का अनुमान
परियोजना की कुल लागत के बारे में मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर निर्माण पर लगभग 1,900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसमें से अब तक 1,600 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का भुगतान हो चुका है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि आर्थिक पक्ष काफी हद तक मजबूत स्थिति में है और बाकी राशि समय पर उपलब्ध हो जाएगी.
बैठक में क्या हुई चर्चा?
दो दिवसीय बैठक में मुख्य रूप से निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई. अधिकारियों ने बचे हुए कार्यों पर विस्तार से बात की और जिम्मेदारियों के हस्तांतरण की अंतिम समयसीमा तय की. बैठक में यह भी जोर दिया गया कि तय समयसीमा के भीतर सब कुछ पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. फिलहाल केवल कुछ छोटे-मोटे काम जैसे ऑडिटोरियम आदि बाकी हैं, जिन्हें भी अप्रैल अंत तक निपटाने का लक्ष्य रखा गया है.
राम भक्तों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि मंदिर का भव्य रूप अब पूरी तरह नजर आने वाला है. लाखों श्रद्धालु जो राम लला के दर्शन के लिए उत्सुक हैं, उनके लिए यह समयसीमा काफी उत्साहजनक है. ट्रस्ट अब निर्माण के बाद रखरखाव, सुरक्षा और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगा.


