score Card

हैदराबाद पहुंचे लियोनल मेसी, CM रेड्डी और बच्चों के साथ खेला फुटबॉल, राहुल गांधी से भी मिले, देखें Video

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी तीन दिन के भारत दौरे पर हैं. कोलकाता में उन्होंने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया, जहां भारी भीड़ उमड़ी. इसके बाद हैदराबाद में उप्पल स्टेडियम में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और बच्चों के साथ फ्रेंडली मैच खेला.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों तीन दिन के भारत दौरे पर हैं और उनके आगमन के साथ ही देशभर में फुटबॉल का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मेसी के भारत पहुंचते ही सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक फैंस की दीवानगी साफ नजर आई. कोलकाता से शुरू हुआ यह दौरा हैदराबाद तक पहुंच चुका है, जहां मेसी के कार्यक्रमों ने फैंस को रोमांचित कर दिया है.

कोलकाता में 70 फीट ऊंची मूर्ति का उद्घाटन

मेसी ने शनिवार सुबह कोलकाता में अपने सम्मान में बनाई गई 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन किया. यह मूर्ति फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी सपने के सच होने जैसी रही. सुबह से ही साल्ट लेक स्टेडियम के आसपास हजारों फैंस जमा हो गए थे, जो अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे.

साल्ट लेक स्टेडियम में बढ़ा तनाव
हालांकि कोलकाता का कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण नहीं रहा. मेसी साल्ट लेक स्टेडियम में करीब एक घंटे रुकने वाले थे, लेकिन वह लगभग 22 मिनट बाद ही वहां से रवाना हो गए. इससे नाराज फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई. कुछ जगहों पर कुर्सियां फेंकी गईं और तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे भगदड़ जैसे हालात बन गए. यह घटना कोलकाता कार्यक्रम की सबसे विवादित तस्वीर बन गई.

हैदराबाद के लिए रवाना हुए मेसी
कोलकाता कार्यक्रम के बाद मेसी दोपहर करीब 2 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हुए और शाम लगभग 5 बजे तेलंगाना की राजधानी पहुंचे. उनके स्वागत के लिए यहां भी भारी संख्या में फैंस मौजूद थे. शाम 8 बजे मेसी हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

उप्पल स्टेडियम में यादगार पल
हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम पूरी तरह सफल और यादगार रहा. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ मैदान में उतरकर दर्शकों की ओर फुटबॉल फेंकी, जिससे स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मेसी से मिले, जो इस कार्यक्रम का एक अहम आकर्षण रहा.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और बच्चों के साथ मैच
हैदराबाद कार्यक्रम की सबसे खास बात रही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मेसी का मैदान में उतरना. एक फ्रेंडली मैच में मेसी ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेली, जिसमें मुख्यमंत्री भी एक टीम का हिस्सा बने. मेसी की शानदार स्किल्स को इतने करीब से देखकर पूरा स्टेडियम रोमांच से भर गया. फैंस ने इसे “पैसा वसूल” अनुभव बताया और सोशल मीडिया पर मैच के वीडियो तेजी से वायरल हो गए.

सोशल मीडिया पर छाए मेसी
मेसी के भारत दौरे के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कोलकाता की घटनाओं से लेकर हैदराबाद के रोमांचक मैच तक, हर पल को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. खासतौर पर बच्चों के साथ खेलते हुए मेसी की सादगी और मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया है.

भारत में फुटबॉल के लिए खास दौरा
लियोनल मेसी का यह दौरा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत में फुटबॉल संस्कृति को बढ़ावा देने वाला अवसर माना जा रहा है. कोलकाता और हैदराबाद दोनों शहरों में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से साफ है कि भारत में फुटबॉल के प्रति जुनून लगातार बढ़ रहा है. मेसी का यह तीन दिवसीय दौरा भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए लंबे समय तक यादगार बना रहेगा.

calender
13 December 2025, 09:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag