score Card

6 जनवरी को कर्नाटक के CM बनेंगे शिवकुमार, कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन का बड़ा दावा

कर्नाटक की राजनीति में हलचल बढ़ती जा रही है, जहां कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने 6 जनवरी को डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की 99% संभावना जताई है. इस बीच भाजपा सांसद वी सोमन्ना ने गृह मंत्री जी परमेश्वर को मुख्यमंत्री पद का समर्थन किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बैंगलोर : कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों हलचल लगातार तेज होती जा रही है. सत्तारूढ़ कांग्रेस के रामनगर विधायक इकबाल हुसैन ने शनिवार को संकेत दिया कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 6 जनवरी को मुख्यमंत्री बन सकते हैं. हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद शिवकुमार के लिए खाली कर देना चाहिए और अब इस मौके को शिवकुमार को देना चाहिए.

99 % है सीएम बनने की संभावना 
आपको बता दें कि उन्होंने अपनी बात को दृढ़ता से रखते हुए कहा कि छह जनवरी को शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की संभावना 99 प्रतिशत है. जब उनसे इस तारीख के महत्व के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई निश्चित जानकारी नहीं है और यह केवल सुनी-सुनाई बात है. हुसैन ने यह भी कहा कि यह तारीख 6 या 9 जनवरी भी हो सकती है, क्योंकि दोनों ही तारीखों पर चर्चाएं चल रही हैं.

राज्य के सर्वोच्च पद का अवसर दिया जाए

इकबाल हुसैन लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं कि डीके शिवकुमार को राज्य के सर्वोच्च पद का अवसर दिया जाना चाहिए. उनका यह रुख पार्टी के भीतर और बाहर काफी चर्चा में है. हुसैन का मानना है कि शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस और राज्य दोनों को नई ऊर्जा मिलेगी. इस बीच, राजनीतिक समीकरण और भी जटिल होते दिख रहे हैं, क्योंकि शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने के पक्ष और विपक्ष दोनों ही हैं.

भाजपा के अंदर भी चर्चा तेज 
कर्नाटक में भाजपा के नेताओं ने भी मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी राय रखी है. रेल राज्य मंत्री और भाजपा सांसद वी सोमन्ना ने खुलकर कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के लिए गृह मंत्री जी परमेश्वर का समर्थन कर रहे हैं. सोमन्ना ने तुमकुरु में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सत्ता मिलना भाग्य का खेल है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि परमेश्वर सिर्फ गृह मंत्री बनकर रह जाएंगे, जबकि उनकी जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

आचरण भाग्य से ज्यादा महत्वपूर्ण 
सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो दोनों दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी भविष्यवाणियां और अपेक्षाएं जाहिर की हैं. वी सोमन्ना ने कहा कि शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना गौण बात है और उनका भाग्य तय करेगा कि वे क्या बनना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोर दिया कि किसी भी नेता का आचरण उनके भाग्य से भी अधिक महत्वपूर्ण होता है. राज्य में राजनीतिक अस्थिरता और सत्ता की जद्दोजहद के बीच जनता की निगाहें भी सभी नेताओं की गतिविधियों पर टिकी हुई हैं.
उथल-पुथल की दौर से गुजर रही राजनीति 
कुल मिलाकर, कर्नाटक की राजनीति इस समय एक उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है. कांग्रेस में डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं के चर्चे तेज हैं, वहीं भाजपा के भीतर भी मुख्यमंत्री पद को लेकर अलग-अलग राय सामने आ रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में राजनीतिक समीकरण और बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

calender
13 December 2025, 07:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag