तीन साल में CMप्रमोद सावंत अपने दफ्तर के सामने वाली सड़क ठीक नहीं करा पाए, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए- केजरीवाल
गोवा जिला पंचायत चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने चिंबेल में जनसभा कर भाजपा और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और अवसरवाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जीतकर भाजपा में चला जाता है, जबकि भाजपा सरकार हफ्ता वसूली और गुंडाराज चला रही है.

गोवा : गोवा में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर सियासी माहौल तेजी से गर्म हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चुनाव को राज्य की राजनीति में बदलाव का अवसर बताते हुए जोरदार अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चिंबेल में पार्टी उम्मीदवार मारिया क्रिस्टालिना अंतो के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैंपेन भी किया, जहां उन्हें लोगों का खासा समर्थन मिलता नजर आया. मंच पर गोवा प्रभारी आतिशी, प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस और भाजपा पर केजरीवाल का सीधा हमला
‘हफ्ता वसूली सरकार’ और अरपोरा अग्निकांड
केजरीवाल ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सरकार को “हफ्ता वसूली सरकार” करार दिया. उन्होंने अरपोरा नाइट क्लब अग्निकांड का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है. उनके मुताबिक, बिना जरूरी लाइसेंस और अनुमतियों के नाइट क्लब चल रहा था और संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठे थे. उन्होंने दावा किया कि पुलिस, आबकारी, पंचायत और अन्य विभागों को हफ्ता दिया जाता था, जिसके कारण अवैध गतिविधियां फल-फूल रही थीं.
भ्रष्टाचार से त्रस्त आम जनता
केजरीवाल ने कहा कि गोवा में आम आदमी के लिए बिना रिश्वत कोई भी काम कराना मुश्किल हो गया है. घर का पंजीकरण हो, बिजली-पानी का कनेक्शन हो या व्यापार से जुड़ा लाइसेंस—हर जगह पैसे मांगे जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब मंत्री और विधायक ईमानदार नहीं होते, तो पूरा सिस्टम भ्रष्ट हो जाता है. इसी वजह से गोवा में अवैध कामों की भरमार है और ईमानदार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है.
बेरोजगारी और पंजाब मॉडल की तुलना
सभा में युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया. केजरीवाल ने कहा कि गोवा में पढ़े-लिखे युवा डिग्रियां लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं और सरकारी नौकरी बिना सिफारिश या रिश्वत के मिलना लगभग असंभव हो गया है. इसके विपरीत उन्होंने पंजाब का उदाहरण दिया, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार ने मेरिट के आधार पर हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. उन्होंने बताया कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद गांव-गांव जाकर नियुक्ति पत्र बांटे, जिससे युवाओं में विश्वास पैदा हुआ.
बदहाल सड़कें और बुनियादी ढांचा
केजरीवाल ने चिंबेल पहुंचने के दौरान देखी गई जर्जर सड़कों का जिक्र करते हुए सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने तक सड़कें गड्ढों से भरी हैं. उनके मुताबिक, जो मुख्यमंत्री अपने दफ्तर के सामने की सड़क नहीं बनवा सकता, वह जनता के घरों के सामने की सड़कें कैसे सुधारेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गोवा को विकास नहीं, बल्कि डर और गुंडाराज दिया है.
आम आदमी पार्टी को बताया ईमानदार विकल्प
अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को ईमानदार और जनता की सेवा करने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक सत्ता में आने के बाद अमीर नहीं हुए, बल्कि आज भी आम लोगों के बीच रहते हैं. उन्होंने उदाहरण दिया कि कैसे पार्टी के नेताओं ने अपने संसाधनों से मुफ्त क्लीनिक खोले, जहां लोगों को इलाज और दवाइयां मुफ्त मिलती हैं. उनके अनुसार, यह काम सरकार का होना चाहिए था, लेकिन जब सरकार नाकाम रही, तो आम आदमी पार्टी आगे आई.
आतिशी का कांग्रेस और भाजपा पर हमला
सभा को संबोधित करते हुए गोवा प्रभारी आतिशी ने भी कांग्रेस और भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक गलत वोट का असर पूरे पांच साल तक झेलना पड़ता है. उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कैसे कांग्रेस से चुने गए विधायक बाद में भाजपा में चले गए और जनता के भरोसे को तोड़ा. आतिशी ने कहा कि भाजपा ने 13 साल में गोवा को सिर्फ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और टूटी सड़कें दी हैं.
बदलाव की अपील
सभा के अंत में अरविंद केजरीवाल और आतिशी दोनों ने गोवा की जनता से अपील की कि वे इस बार सोच-समझकर वोट दें. उन्होंने कहा कि अगर गोवा को ईमानदार, काम करने वाली और भरोसेमंद राजनीति चाहिए, तो आम आदमी पार्टी को मौका देना होगा. उनके मुताबिक, यह चुनाव सिर्फ जिला पंचायत का नहीं, बल्कि गोवा के भविष्य की दिशा तय करने वाला चुनाव है.


