score Card

अमेरिकी चावल किसानों की शिकायत पर भड़के ट्रंप, भारतीय चावल पर जल्द लग सकता है भारी टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के मामले में तो वे पूरी तरह आक्रामक मोड में हैं. अगस्त में सीधे धमकी दे डाली कि भारत से आने वाले सामान पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा देंगे, यानी कुल मिलाकर 50% तक पहुंच जाएगा. अब देखना ये है कि ये टैरिफ वाली जंग कहां तक जाती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को टैरिफ मामले में एक और बड़ा झटका दे सकते हैं. ट्रंप प्रशासन अमेरिकी किसानों की शिकायतों के आधार पर भारतीय चावल पर नए टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे है. किसानों का दावा है कि भारत सहित कई देश अमेरिकी बाजार में सब्सिडी वाला सस्ता चावल डंप कर रहे हैं, जिससे घरेलू उत्पादन प्रभावित हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप खेती से जुड़े आयात विशेषकर कनाडा के फर्टिलाइज़र और भारत से आने वाले चावल पर कड़े कदम उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सस्ते विदेशी सामान हमारे किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसान प्रतिनिधियों ने ट्रंप से आग्रह किया कि भारत, थाईलैंड और चीन पर टैरिफ बढ़ाया जाए, जिस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि ज़रूर ऐसा होगा. उन्होंने ट्रेजरी सेक्रेटरी से भारत का नाम नोट करने को भी कहा. हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाया था, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया था.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag