score Card

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना का धमाका! पुष्पा 2 और छावा को पीछे छोड़ 2025 की टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी धुरंधर

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. वहीं अक्षय खन्ना की एक्टिंग के लोग दिवाना हो गए हैं.

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. यह जासूसी थ्रिलर दर्शकों की मुंह से मुंह तारीफ के बल पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. दूसरे हफ्ते में भी कमाई बढ़ी, जिसके कारण कुल नेट कलेक्शन 300 करोड़ के पार हो गया.

यह साबित करता है कि अच्छी कहानी और परफॉर्मेंस ही फिल्म की असली ताकत हैं. फिल्म ने 2025 की कई बड़ी फिल्मों जैसे वॉर 2 और सैयारा को पीछे छोड़ दिया है.

दूसरे हफ्ते के रिकॉर्ड

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 34.70 करोड़ और दूसरे शनिवार को 53.70 करोड़ रुपये कमाए. यह हिंदी फिल्मों के इतिहास में सबसे ज्यादा दूसरे शनिवार का कलेक्शन है. पहले शनिवार से ज्यादा कमाई होना दुर्लभ है, जो दर्शकों के प्यार को दिखाता है.

कुल भारत नेट कलेक्शन अब 306.40 करोड़ हो गया है. दूसरे शुक्रवार फिल्मे ने पुष्पा 2, छावा जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ा. हाल के अपडेट्स में फिल्म 9 दिनों में 292 करोड़ और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ पार कर चुकी है.

वर्ड ऑफ माउथ का जादू

फिल्म की सफलता का मुख्य कारण है पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी. बिना ज्यादा प्रमोशन के थिएटर हाउसफुल हो रहे हैं. रणवीर की दमदार एक्टिंग, रोमांचक कहानी और सपोर्टिंग कास्ट की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है. यह 2025 की बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. साथ ही इस धुरंधर पार्ट 2 की घोषणा भी हो गई.

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

आदित्य धर निर्देशित 'धुरंधर' वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है. कहानी 2000 के शुरुआती दौर की है, जहां रणवीर एक भारतीय खुफिया एजेंट बने हैं, जो पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करते हैं. अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म एक्शन और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है. यह सफलता दिखाती है कि कंटेंट किंग है और दर्शक अच्छी फिल्म को हमेशा अपनाते हैं.

calender
14 December 2025, 05:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag