score Card

Year Ender 2025: इस साल ये विवाह रहे सबसे अधिक चर्चा का विषय, जानें क्यों रहा ऐसा?

इस साल शादियों का सीजन बेहद ही अलग और अद्भुत देखने को मिला. सोशल मीडिया पर इस साल के विवाह अक्सर चर्चा में रहे. इस बार भारतीय विवाहों ने परंपरा और आधुनिकता का अनोखा मेल दिखाया.

Year Ender 2025: शादियों का सीजन सभी को बहुत पसंद है. हर साल शादियों के सीजन में कुछ नया देखने को मिलता है. लेकिन इस साल (2025) भारतीय विवाहों ने परंपरा और आधुनिकता का अनोखा मेल दिखाया. कई सेलिब्रिटी और आम लोगों ने ऐसे विवाह रचे जो सोशल मीडिया पर छा गए.

वैदिक परंपराओं से लेकर योगिक रीतियों तक, ये शादियां आध्यात्मिक शुद्धि और सादगी की मिसाल बनीं. साल भर चर्चा में रहे इन विवाहों ने दिखाया कि प्यार को मनाने के तरीके विभिन्न हो सकते हैं. 

वैदिक विवाह की वापसी

वैदिक विवाह इस साल फिर ट्रेंड में रहा. ऋग्वेद और यजुर्वेद में वर्णित यह सबसे पुरानी रस्म मंत्रों, अग्नि और फेरों पर आधारित है. कन्यादान, पाणिग्रहण और सात फेरे जैसी रीतियां दंपती को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का वचन दिलाती हैं. कई कपल्स ने इसे चुना क्योंकि यह जीवनभर की जिम्मेदारियों को पवित्र बनाता है. 2025 में डेस्टिनेशन वेडिंग्स में वैदिक स्टाइल खूब पसंद किया गया. 

भूत शुद्धि विवाह का क्रेज

भूत शुद्धि विवाह 2025 की सबसे बड़ी चर्चा रहा. यह योगिक परंपरा पर आधारित रस्म है, जिसमें पांच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश की शुद्धि की जाती है. सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने दिसंबर में ईशा फाउंडेशन में इसी रीति से शादी की, जो बेहद सादा और निजी थी.

इसमें ध्यान, मंत्र और अग्नि परिक्रमा होती है. इसका मकसद भावनात्मक और आध्यात्मिक मिलन है, जो वैवाहिक जीवन में सुख-शांति लाता है. कई सेलिब्रिटी ने इसे अपनाया, जिससे यह ट्रेंड बना. 

माइक्रो लग्जरी और इको-फ्रेंडली वेडिंग्स ट्रेंड्स

इस साल माइक्रो लग्जरी और इको-फ्रेंडली वेडिंग्स भी चर्चा में रहीं.  छोटे गेस्ट लिस्ट के साथ सस्टेनेबल डेकोर और पर्सनलाइज्ड रस्में पसंद की गईं. टिकटेड वेडिंग्स और फ्यूजन मेन्यू ने नया रंग भरा.

सेलिब्रिटी शादियों में आदर जैन-अलेखा और अरमान मलिक जैसे नाम शामिल रहे. कुल मिलाकर, 2025 ने दिखाया कि विवाह सिर्फ रस्म नहीं, बल्कि व्यक्तिगत और आध्यात्मिक अनुभव है.

calender
14 December 2025, 04:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag