मेसी के इवेंट में हंगामे के बाद ऑर्गनाइजर को जमानत नहीं, कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा
लियोनेल मेस्सी GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत भारत पहुंचे और सबसे पहले कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम गए, जहां कुप्रबंधन के कारण भारी अव्यवस्था फैल गई. इवेंट आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पश्चिम बंगाल : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत तीन दिनों के दौरे पर भारत आए है.भारत आने पर वे सबसे पहले कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे. उनके यहां पहुंचने पर भारी अव्यवस्था नजर आई. जब मेसी यहां पहुंचे तो उनकी एक झलक ना दिखने पर फैंस नाराज हो गए और बोतलें फेंकी, पोस्टर फाड़े और भीड़ बेकाबू हो गई. इसके बाद मेसी स्टेडियम में 10 मिनट ही रुके. वहीं इस प्रोग्राम में हुई अव्यवस्था के कारण प्रमोटर और ऑर्गनाइजर सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया और आज रविवार सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें कोई राहत नहीं दी गई.
आपको बता दें कि कोर्ट ने सताद्रु दत्ता को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बंगाल पुलिस ने बीते दिन दत्ता को कोलकाता एयरपोर्ट से इवेंट के कुप्रबंधन के आरोप में गिरफ्तार किया था, जहां वह लियोनेल मेसी और उनकी टीम को हैदराबाद जाते समय छोड़ने गए थे. वहीं, इस पूरे मामले पर एक अधिकारी ने बताया कि दत्ता की ओर से कोर्ट में पेश वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट को निशाना बनाया जा रहा है और इस मामले में फंसाया जा रहा है.
14 दिनों की जांच में स्थिति साफ हो जाएगी
हालांकि, इस पूरे मामले पर दत्ता के वकील ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि आनेवाले 14 दिनों में पुलिस जांच में स्थिति साफ हो जाएगी.'' वहीं आज यानी रविवार सुबह जब दत्ता को कोर्ट ले जाया गया तो बीजेपी समर्थकों ने कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बता दें कि इवेंट के दौरान हंगामा तब शुरू हो गया, जब मेसी को देखने के लिए लोग भारी मात्रा में महंगे टिकट लेकर स्टेडियम में आए, लेकिन ज्यादा देर तक झलक भी नहीं देख सके. इसके बाद वहां मौजूद फैंस भड़क गए और स्टेडियम के अंदर घुसकर जमकर उत्पात मचाने लगे.
टीम के साथ हैदराबाद के लिए रवाना हुए मेसी
हालांकि, मेसी कोलकाता के बाद अपने आगे के प्रोग्राम के लिए अपनी टीम के साथ हैदराबाद निकल गए. यहां उन्होंने सीएम रेवंत रेड्डी और बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेला. इस दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे. मेसी ने उन्हें एक टी-शर्ट भी गिफ्ट की.
वहीं इस पूरे मामले पर कोलकाता पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि वे इस बात की भी जांच करेंगे कि आयोजकों ने स्टेडियम परिसर के अंदर बोतलबंद पानी और पेय पदार्थों की बिक्री की अनुमति कैसे दी गई, जो ऐसे आयोजनों के दौरान पूरी तरह से प्रतिबंधित चीजें हैं.


