Video : जौनपुर में भीड़ ने दो बाबाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एक नाले में जा गिरा...जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीड़ द्वारा दो बाबाओं के साथ की गई बेरहमी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैजबाग इलाके में बाबाओं से मंत्र सुनाने की मांग के बाद उन्हें बेल्ट और डंडों से पीटा गया. घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस वीडियो में दो बाबाओं को एक उग्र भीड़ द्वारा बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि भीड़ द्वारा की गई हिंसा और धार्मिक भावनाओं को आधार बनाकर किए गए उत्पीड़न को भी उजागर करती है. मामले के सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
फैजबाग इलाके में हुई घटना
जौनपुर में तथाकथित साधू की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वायरल वीडियो में कुछ लोगों द्वारा साधू को लाठी-डंडे व लात-घूंसे से किया जा रहा है पिटाई, वायरल वीडियो को पुलिस संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी,शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला #jaunpur @Uppolice pic.twitter.com/GxogEt6xZy
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) December 13, 2025
नाली में गिरने के बाद भी नहीं रुकी हिंसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट के दौरान एक बाबा संतुलन खोकर नाली में गिर गए, लेकिन इसके बावजूद हमलावरों की हिंसा नहीं थमी. भीड़ ने दोनों बाबाओं को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान आसपास मौजूद कुछ लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि किसी ने इस अमानवीय घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और लोगों में आक्रोश फैल गया.
वायरल वीडियो से हरकत में आई पुलिस
घटना का वीडियो जब जौनपुर पुलिस तक पहुंचा, तो अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और चार लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा.
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बाबाओं के साथ मारपीट के मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
भीड़ हिंसा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ और अफवाहों के चलते ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध स्थिति में स्वयं कार्रवाई करने के बजाय पुलिस को सूचना दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.


