बिहार सरकार के मंत्री और 5 बार के MLA...नितिन नबीन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. 45 वर्षीय नबीन पार्टी के सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. यह फैसला 14 दिसंबर 2025 से लागू हुआ है. संगठनात्मक अनुभव, प्रशासनिक दक्षता और मजबूत जनाधार को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को नई दिशा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. 45 वर्ष की उम्र में इस पद पर पहुंचने वाले नितिन नबीन बीजेपी के अब तक के सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. इस नियुक्ति को केवल एक संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि आने वाले वर्षों की राजनीतिक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि नितिन नबीन का अनुभव और ऊर्जा संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने में सहायक होगी.
तत्काल प्रभाव से लागू हुई नियुक्ति
Bihar Minister Nitin Nabin appointed as the National Working President of the Bharatiya Janata Party pic.twitter.com/zvo7aUNvX9
— ANI (@ANI) December 14, 2025
मंत्री रहते हुए संगठन में मजबूत पकड़
नितिन नबीन वर्तमान में बिहार की नीतीश कुमार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. वे पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और अपने क्षेत्र में सक्रिय जनसंपर्क तथा विकास कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं. मंत्री के रूप में उन्होंने सड़क और आधारभूत ढांचे से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. संगठन और सरकार, दोनों स्तरों पर संतुलन बनाकर काम करना उनकी कार्यशैली की विशेषता मानी जाती है.
छात्र राजनीति से राष्ट्रीय नेतृत्व तक का सफर
नितिन नबीन का राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ. उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के माध्यम से संगठनात्मक राजनीति की बारीकियां सीखीं. इसके बाद वे धीरे-धीरे पार्टी के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां संभालते गए. बिहार बीजेपी में संगठन को मजबूत करने में उनकी भूमिका को हमेशा सराहा गया है. वे एक अनुशासित कार्यकर्ता, स्पष्ट वक्ता और तेज निर्णय लेने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं.
राजनीतिक विरासत के साथ बनाई अपनी अलग पहचान
नितिन नबीन के पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक थे. पिता के निधन के बाद नितिन नबीन ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने विरासत की राजनीति से आगे बढ़कर अपने प्रदर्शन और संगठनात्मक क्षमता के दम पर जनता और पार्टी दोनों का भरोसा जीता.
लगातार पांच बार विधायक बनकर जताया जनविश्वास
नितिन नबीन ने पहली बार 2006 में उपचुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया था. इसके बाद वे 2010, 2015, 2020 और 2025 के चुनावों में लगातार विजयी रहे. 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड 98,299 वोट हासिल किए और आरजेडी उम्मीदवार को 51,936 वोटों के बड़े अंतर से हराया. यह जीत उनकी राजनीतिक ताकत और जनाधार को दर्शाती है.
संगठन में नई ऊर्जा और भविष्य की रणनीति
बीजेपी में नितिन नबीन की यह नियुक्ति संगठन में नई ऊर्जा का संचार करने वाली मानी जा रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में उन्हें संगठन विस्तार, चुनावी रणनीति और युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. यह फैसला साफ संकेत देता है कि बीजेपी भविष्य की राजनीति के लिए मजबूत और सक्रिय नेतृत्व तैयार कर रही है.


