ट्रंप के सीजफायर के महज 45 दिन बाद थाईलैंड ने उड़ाए कंबोडिया के ठिकाने, युद्ध की आग फिर भड़की!
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है. लंबे समय से चले आ रहे प्राचीन प्रेआह विहार मंदिर विवाद ने फिर खतरनाक रूप ले लिया है. थाईलैंड की वायुसेना ने कंबोडियाई इलाके में कई ठिकानों पर हवाई हमले कर दिए हैं, जिससे दोनों देशों की सीमा पर गोलीबारी और धमाकों की खबरें आ रही हैं.
नई दिल्ली: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच तनाव एक बार फिर हिंसा में बदल गया है, क्योंकि थाईलैंड ने सीजफायर के बावजूद कंबोडिया की सीमा पर एयर स्ट्राइक की है. दोनों देश एक-दूसरे पर युद्धविराम तोड़ने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. थाईलैंड के अनुसार, यह हमला उस घटना का जवाब था जिसमें सोमवार सुबह कंबोडियाई गोलाबारी में एक थाई सैनिक मारा गया और कई घायल हुए. वहीं कंबोडियाई रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए कहा कि 8 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 05:04 बजे, थाई सैन्य बलों ने प्रेह विहियर प्रांत के अन सेस क्षेत्र में कंबोडियाई बलों पर हमला किया. कंबोडिया ने पलटवार से इनकार करते हुए इसे अमानवीय और बर्बर कार्रवाई बताया और कहा कि यह 26 अक्टूबर को हुए सीजफायर का उल्लंघन है. जुलाई में शुरू हुई झड़पों में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर रॉकेट दागे थे, जिनमें 48 लोगों की मौत और लाखों लोग विस्थापित हुए थे. दोनों देशों के बीच यह पुराना सीमा विवाद फ्रांसीसी उपनिवेशकाल के नक्शों और सीमा पर स्थित ऐतिहासिक मंदिरों के दावों को लेकर है.


