New Year 2024 : दुनिया भर में नए साल 2024 का स्वागत करने के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. हर ओर सजावट देखने को मिल रही है. साल 2023 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार नए साल की शुरुआत बहुत ही शुभ होने वाली है. दरअसल 1 जनवरी, 2024 को सोमवार का दिन है और इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. नए साल के पहले दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें, इससे शिव जी प्रसन्न होकर आप पर कृपा बनाए रखेंगे. आप भोलेनाथ को बेलपत्र चढ़ाएं ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी. इसके अलावा नए साल पर आप नहा-धोकर सफेद रंग के कपड़े पहने साथ ही माथे पर चंदन का तिलक लगाएं. ऐसा करने से आपका आने वाला साल बहुत ही अच्छा बीतेगा.