Sakat Chauth 2024 : हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी को सकट चौथ मनाई जाती है. इस बार सोमवार 29 जनवरी, 2024 यानी आज यह पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और मनोकामनापूर्ति के लिए गणेशजी की विधि-विधान से पूजा करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि सकट चौथ का व्रत रखने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.

आज शोभन योग और सूर्य, शुक्र और बुध के धनु राशि में विराजमान होंगे. इससे बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है. तुला राशि वालों के जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और लंबे समय से आ रही परेशानियां दूर होंगी. वृश्चिक राशि के जातकों को ऑफिस में शुभ समाचार मिलेगा और पिछले निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलेगा. वहीं कुंभ राशि वालों को धन लाभ हो सकता है. साथ ही जीवन सुख-सुविधाओं से गुजरेगा. इसके अलावा मीन राशि के जातकों को रूका हुआ धन वापस मिल जाएगा.