Akhuratha Sankashti Chaturthi : पंचांग के अनुसार देश में हर साल पौष माह की कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर अखुरथ संकष्ट्री चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है और गणेशी जी की पूजा करने से घर में धन व वैभव आता है. इस साल 30 दिसंबर को अखुरथ संकष्ट्री चतुर्थी मनाई जाएगी. सुबह 9 बजकर 43 मिनट से इसकी शुरुआत होगी और 31 दिसंबर सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर इसका समापन होगा. इस दिन सुर्योदय से पहले उठा जाता है और स्नान के बाद ने नए वस्त्र धारण किए जाते हैं. इसके बाद भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना अच्छा होता है. व्रत रखने वाले को प्याद-लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए.