Makar Sankrati 2024: हर साल मकर संक्रांति काफी धूम-धाम के साथ मनाई जाती है साथ ही हर घर में रोनक देखने को मिलती है. इस बार मकर संक्रांति का पावन त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस बार के उत्सव में काफी अच्छा योग बन रहा है. इस दिन सूर्यदेव प्रात: 2 बजकर 54 पर धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर संक्रांति पर शुभ मुहूर्त पुण्य काल सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. मकर संक्रांति पर इस बार रवि योग, मंगल और बुध धनु राशि में विराजमान होंगे, इनकी युति बेहद शुभ मानी जाती है. इस युति के प्रभाव से जातक राजनीति, लेखक और प्रकाशन में बढ़िया नाम कमाता है. ऐसा व्यक्ति तकनीक का भी अच्छा जानकर होता है. इस दिन दान-पुण्य का भी काफी महत्व माना जाता है.