Vastu Tips : हिंदु धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. वास्तु शास्त्र के हिसाब से ही लोग अपने घर का निर्माण और सजावट करवाते हैं. इसमें दिशाओं का बहुत महत्व होता है और दक्षिण दिशा भी एक अहम स्थान रखती है. घर की दक्षिण दिशा में कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें रखना अच्छा नहीं माना जाता है. दक्षिण दिशा में कभी भी दीपक नहीं रखना चाहिए, इससे व्यक्ति को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु के अनुसार दीया जलाने के लिए उत्तर दिशा अच्छी होती है. इसके अलावा इस दिशा में जूते-चप्पल को नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष का सामना करना पड़ सकता है. इस दिशा में पूजा करने से नेगेटिव एनर्जी का संचार रहता है. तुलसी के पौधे को दक्षिण दिशा में रखने से नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.