क्या भारत के हाथ से जा सकती है आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी? जानिए पूरा मामला
अगले साल भारत को अक्टूबर-नवंबर, 2023 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मेजबानी करनी है। लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई पर बारिश के बादल मंडरा रहे है। बीसीसीआई और आईसीसी के बीच टैक्स को लेकर विवाद चल रहा है।
अगले साल भारत को अक्टूबर-नवंबर, 2023 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मेजबानी करनी है। लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई पर बारिश के बादल मंडरा रहे है। बीसीसीआई और आईसीसी के बीच टैक्स को लेकर विवाद चल रहा है।
2023 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। इसे लेकर बीसीसीआई अपनी तैयारी भी कर रह है, लेकिन इसकी मेजबानी पर एक बड़ा संकट मंडरा रहा है। दरअसल, बीसीसीआई और आईसीसी यानी इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल के बीच टैक्स को लेकर विवाद जारी है।अगर टैक्स विवाद का हल नहीं निकलता तो बीसीसीआई से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी छिन सकती है। टैक्स विवाद काफी लंबे समय से जारी है। इसे लेकर आईसीसी और बीसीसीआई आमने सामने है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईसीसी ने कहा कि भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी तभी दी जा सकती है, जब बीसीसीआई या भारत सरकार टैक्स में छूट की व्यवस्था करें या फिर उस टैक्स को खुद ही दे। फिलहाल इसका समाधान नहीं निकलता दिख रहा है। क्योंकि भारत सरकार इस तरह के कार्यक्रम के लिए टैक्स में छूट नहीं देती है।
आईसीसी की पॉलिसी है कि कार्यक्रम का आयोजन करवाने वाले देश को अपनी सरकार के साथ बातचीत कर टैक्स में छूट की व्यवस्था करनी पड़ती है। लेकिन बीसीसीआई ऐसा नहीं कर सकती है, क्योंकि भारत सरकार की नीति में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे इस तरह के कार्यक्रम में कर छूट मिल सके।