IND vs SA: गुवाहाटी टी20 मुकाबलें के लिए टीम इंडिया में होगा ये बदलाव!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें पहले गुवाहाटी पहुंच गई है। भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त के साथ अफ्रीका से आगे है।

Vishal Rana
Vishal Rana

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें पहले गुवाहाटी पहुंच गई है। भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त के साथ अफ्रीका से आगे है। वहीं इस मैच के लिए भारतीय में बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दे, जसप्रीत बुमराह चोट के चलते पहले ही साउथ अफ्रीका सीरीज और टी20 विश्व कप से बाहर हो चुके है।

ऐसे में भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के लिए उनका भी विकल्प खोजना है। वहीं पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर एक बार फिर से अपने धारदार गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ते नजर आएंगे। तो दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिल सकता है। इसके अलावा विकेटकीपिंग की कमान इस बार दिनेश कार्तिक के हाथों में आ सकती है।

कार्तिक कमाल की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते है और आईपीएल 2022 के बाद से तो कार्तिक को सभी ने एक बेस्ट फिनिशर के रुप में देखा है। जानकारी के मुताबिक इस मैच की प्लेइंग इलेवन से हर्षल पटेल को बाहर किया जा सकता है। तो वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान एक बार फिर से अक्षर पटेल और अश्विन के हाथों में होगी। अक्षर ऑस्ट्रिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की सीरीज से ही कमाल की फॉर्म में है एक बार फिर से उनके कंधो पर स्पिन गेंदबाजी का ज्यादा भार होगा।

दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हो सकती है............

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन।

calender
01 October 2022, 01:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो