India Vs Australia Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला है बेहद खास

डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) की गदा पर नजरें टिकाए भारतीय टीम शनिवार को इंदौर में कदम रखेगी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला होना है

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

India Vs Australia Third Test: डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) की गदा पर नजरें टिकाए भारतीय टीम शनिवार को इंदौर में कदम रखेगी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला होना है। बता दें कि परिणाम के लिहाज से एक मार्च से होने वाला यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है।

साथ ही यह तसल्ली है कि इंदौर का होलकर स्टेडियम भारतीय टीम का अजेय किला कहलाता है और यहां भारतीय टीम ने हर टेस्ट मैच एकतरफा अंदाज में जीते हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां कभी कोई जीत नसीब नहीं हुई है। वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी दूसरा टेस्ट मैच समय से पहले जीतने के बाद परिवार के साथ समय बिताने के लिए अपने-अपने घर लौट गए थे।

बता दें कि वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों शीर्ष दो स्थान पर हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अनुसार एक मुकाबले को जीतने के 12 अंक और ड्रा होने पर चार अंक मिलते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 136 अंक जबकि भारत के 123 अंक हैं। भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति के कारण पांच अंकों की पेनाल्टी लगी थी, जिस कारण से भारतीय टीम के अंक कम हुए थे। वहीं इसी वजह से इंग्लैंड के 12 अंक कम हुए हैं।

भारत का अजेय किला है इंदौर -

बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं। न्यूजीलैंड को साल 2016 में चार दिन में ही 321 रनों से पराजित किया था, तो वहीं बांग्लादेश को साल 2019 में तीन दिन में ही पारी और 130 रनों से हराया था।

दोनों ही टेस्ट मैच में खेले ज्यादातर खिलाड़ी इस बार भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन जैसे नाम शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में साल 2017 में एकमात्र वनडे मैच खेला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

क्यों महत्वपूर्ण है तीसरा टेस्ट मैच? 

- बता दें कि भारत चार मैचों की सीरीज में दो टेस्ट मैच पहले जीत चुका है, लेकिन शेष बचे हुए दो में से एक मैच जीतना बेहद जरूरी है, जिससे भारत विश्व टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगा।

- बता दें कि भारत अगर दोनों टेस्ट मैच जीतता है, तो विश्व टेस्ट चैंपियनिशप की तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगा।

- वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया अगले दोनों टेस्ट मैच हार जाता है और श्रीलंका अपनी सीरीज न्यूजीलैंड से जीत जाता है तो श्रीलंका फाइनल में पहुंच सकता है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौड़ से बाहर हो जाएगा।

calender
25 February 2023, 06:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो