नार्वे शतरंजः आनंद ने आखिरी दौर में आर्यन को हराया

पूर्व विश्व चौम्पियन विश्वनाथ आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के नौवें एवं आखिरी दौर में आर्यन तारी पर जीत करते हुए तीसरे स्थान काबिज रहे

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पूर्व विश्व चौम्पियन विश्वनाथ आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के नौवें एवं आखिरी दौर में आर्यन तारी पर जीत करते हुए तीसरे स्थान काबिज रहे। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन इसके विजेता बने।

आनंद और तारी के बीच क्लासिकल मुकाबला 22 चाल के बाद बराबरी पर छूटा। 52 साल के भारतीय दिग्गज इसके बाद शनिवार सुबह को ‘आर्मगेडन (सडन डेथ टाईब्रेक)’ मुकाबले में 87 चाल में जीत दर्ज की। वह 14.5 अंकों के साथ कार्लसन (16.5 अंक) और अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव (15.5) के बाद तीसरे स्थान पर रहे।

आनंद ने इस टूर्नामेंट में कार्लसन को हराकर पांचवें दौर के बाद बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन आठवें दौर में मामेदयारोव से हार के कारण उनके अभियान को झटका लगा।

calender
11 June 2022, 03:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो