World Cup 2023: विश्व कप जीतना ज्यादा जरूरी... कोहली के 49 शतकों को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज किक्रेटर ने दिया बयान

विराट कोहली की बात करें तो विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने हर बार भारत लड़खड़ाई पारी को संभालकर लक्ष्य तक पहुंचाया है.

calender

ICC World Cup 2023: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय वनडे करियर में 48 शतक हो गए हैं, वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतकों से मात्र एक सेंचुरी ही दूर हैं.  अब लोगों के बीच में यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वह इस विश्व कप में सचिन का रिकॉर्ड पाएंगे? इसको लेकर अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नासिर हुसैन बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 49वें शतक से ज्यादा जरूरी इस वक्त भारत का वर्ल्ड कप जीतना ज्यादा जरूरी है. 

इस वर्ल्ड कप में कोहली सबसे बड़े रन चेजर 

विराट कोहली की बात करें तो विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने हर बार भारत लड़खड़ाई पारी को संभालकर लक्ष्य तक पहुंचाया है. इसके अलावा वह अभी सबसे ज्यादा चर्चा में 48 शतक पूरे करने को लेकर हैं. वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से मात्र एक शतक दूर हैं. श्रीलंका के खिलाफ शायद यह रिकॉर्ड टूट सकता था. लेकिन वह शतक के करीब पहुंच गए थे और दुर्भाग्य से कैच आउट हो गए. 

विराट कोहली विश्व कप पर ध्यान दें: नासिर हुसैन

श्रीलंका से जीत के बाद नासिर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि मैं कहूंगा कि विश्व कर जीतना इस वक्त इंडया के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. रही बात कि विराट कोहली के 49वें शतक की तो वह 50 वां भी लगा देंगे. वो इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि वनडे में 100 शतक भी लगा देंगे. वर्तमान समय में विराट कोहली को 49वें शतक पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिए. 

First Updated : Friday, 03 November 2023