परीक्षा को जानबूझकर पूर्ण नहीं होने देना चाहती भाजपा सरकारः अखिलेश यादव

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले को लेकर अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर परीक्षा को पूर्ण नहीं कराना चाहती है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले को लेकर अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर परीक्षा को पूर्ण नहीं कराना चाहती है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश ने यूपी बोर्ड अंग्रेजी का पेपर लीक होने पर ट्वीट कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है।

अखिलेश यादव ने भारत समाचार की पेपर लीक से जुड़ी एक खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया कि उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती।

 

अखिलेश ने ट्वीट में आगे लिखा कि भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़िया पर दिखाने के लिए ही सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे। बता दें कि बुधवार को दो बजे होने वाली यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। इसके बाद 24 जिलों में परीक्षा को रद्द कर दिया गया। सरकार ने पेपर लीक मामले में जुड़े आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

calender
30 March 2022, 04:25 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो