BSP उम्मीदवार ने खोली अपनी ही पार्टी पोल, वायरल हुआ प्राइवेट वीडियो
BSP Candidate: मेरठ से बसपा के उम्मीदवार का एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पार्टी की पोल खोलते दिखाई दे रहे हैं.
बहुजन समाज पार्टी (BSP) पर तरह-तरह के आरोप लगते रहते हैं. हालांकि यह आरोप विपक्षी नेताओं की तरफ से लगाए जाते हैं लेकिन अब उसी की पार्टी के नेताओं ने पोल खोलनी शुरू कर दी है. दरअसल मेरठ से बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अपनी ही पार्टी की कमियां गिवनाते दिखाई दे रहे हैं.
वो वीडियो में बताते हैं कि बसपा में बहुत मोटा पैसा चलता है, इन लोगों ने मुझे बहुत टेरराइज कर रखा था. पूरे देश में पार्टी के ऑफिस है और सबसे बड़ी कमी यह है कि पार्टी में उद्योगपति नहीं हैं सिर्फ कार्यकर्ता हैं और बसपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है.