Chattisgarh: लोहे से भरे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, मां-बेटे समेत 4 की मौत

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लोहे से भरे ट्रक ने अनियंत्रित होकर कार को जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

calender

Big Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लोहे से भरे ट्रक ने अनियंत्रित होकर कार को जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में रोड एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक,यह घटना बालोद जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के खप्परवाड़ा गांव के पास की बताई जा रही है। जहां लोहे से भरे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार बालोद निवासी सिमरन सलूजा, राजवीर सलूजा और राहुल ट्रैवल्स कंपनी के कार चालक अशोक रानीतराई निवासी सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल, ये सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गए थे। जहां से वापस बालोद लौट रहे थे,उसी दौरान गुण्डरदेही इलाके के खप्परवाड़ा के पास ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। खबर है कि ट्रक लोहे से भरा हुआ था और ओवरलोड होने की वजह से वह गाड़ी से टकरा गया। ट्रक में लोहा होने की वजह से गाड़ी में सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शव को बार निकाला। इसके बाद उनके शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू की है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, साथ ही पूरे इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आगे की जांच शुरू कर दी है।

First Updated : Wednesday, 22 February 2023
Topics :