Delhi: रामलीला मंचन में पहुंचे गौतम गंभीर, स्थल को समतल कराने की घोषणा की

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर सोमवार रात अलग-अलग इलाके में आयोजित रामलीला मंचन में पहुंचे। इस बीच उन्होंने मंडावली इलाके में आयोजित रामलीला मंचन के लिए पक्का मंच बनाने और ग्राउंड को समतल कराने का एलान किया।

calender

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर सोमवार रात अलग-अलग इलाके में आयोजित रामलीला मंचन में पहुंचे। इस बीच उन्होंने मंडावली इलाके में आयोजित रामलीला मंचन के लिए पक्का मंच बनाने और ग्राउंड को समतल कराने का एलान किया।

गौतम गंभीर सबसे पहले मंडावली तालाब चौक स्थित भगवान श्री परशुराम रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला का मंचन देखने के लिए पहुंचे है। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने सांसद गौतम गंभीर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान गौतम गंभीर ने रामलीला स्थल की दुर्दशा देखकर इस जगह को समतल कराने और रामलीला के लिए एक पक्का मंच बनाने की घोषणा की।

इस अवसर पर सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि रामलीला का मंचन देख कर हमें श्रीराम के आदर्शों से सीखना चाहिए। भगवान राम ने अपना पूरा जीवन सच के लिए जिया और सच्चाई के लिए खड़े रहें। हमें भी सच्चाई और सच के साथ खड़े रहना चाहिए। गंभीर ने कहा कि दशहरे के बाद हेडगेवार पार्क के कुछ हिस्से को आम लोगों के लिए खोला जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहले हेडगेवार पार्क में रामलीला हुआ करती थी, लेकिन अब इस पार्क में डिवेलमेंट का काम किया जा रहा है। ऐसे में अब जहां पर रामलीला हो रही है वहां की स्थिति ठीक नहीं है। सांसद ने कहा कि मैदान में जगह-जगह गड्ढे हैं। जिन्हे ठीक कराया जाएगा। साथ ही इस मैदान में एक पक्का मंच भी तैयार कराया जाएगा। ताकि रामलीला मंचन में कोई परेशानी नहीं हो।

मंडावली के बाद गौतम गंभीर मयूर विहार विहार में आयोजित रामलीला मंचन में पहुंचे। यहां पर उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

First Updated : Tuesday, 04 October 2022