254 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोडः रामनिवास गोयल

शाहदरा जिला की बालाजी रामलीला कमेटी के मंच पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बालाजी रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित किए जाने वाले मंचन की जमकर सराहना की।

calender

रिपोर्ट। अमरजीत सिंह

दिल्ली। शाहदरा जिला की बालाजी रामलीला कमेटी के मंच पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बालाजी रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित किए जाने वाले मंचन की जमकर सराहना की।

रामलीला मंच से राम निवास गोयल ने कहा कि पिछले 17 वर्ष में बालाजी रामलीला कमेटी ने दिल्ली में अपना एक नाम और मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मैं जनता के बीच यह कहना चाहता हूं कि बालाजी रामलीला कमेटी ने पिछले 17 वर्षों में लाल किले की रामलीला को भी अपने कला कौशल में पीछे छोड़ दिया है।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान रामनिवास गोयल ने कहा कि शाहदरा क्षेत्र में पूर्वी जिले को उत्तर पूर्वी जिले को और शाहदरा जिले को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए 254 करोड़ रूपये की लागत से एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। आगमी 10 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका शिलान्यास करेंगे ।

First Updated : Tuesday, 04 October 2022