बिहार दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, किशनगंज में काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की

केंद्रीय गृहंमत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर आज किशनगंज दौरे पर है, इस दौरान उन्होने प्रसिध्द और प्राचीन बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना की, इस मंदिर में मां काली की आराधना से विशेष मनोकामना सफल होती है, इसके

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

केंद्रीय गृहंमत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर आज किशनगंज दौरे पर है, इस दौरान उन्होने प्रसिध्द और प्राचीन बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना की, इस मंदिर में मां काली की आराधना से विशेष मनोकामना सफल होती है, इसके महत्व को देखते हुए. गृहंमत्री भी यहां पहुंचकर मंदिर का दर्शन किया, इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री का संभावित कार्यक्रम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर टेढ़ागाछ प्रखंड में है, जहां नेपाल बार्डर है और अमित शाह वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

आपको बता दें कि अमित शाह 2:30 बजे माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय किशनगंज पंहुचेंगे, माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में 1 घण्टे तक जिला कोर कमेटी के साथ बैठक होगी, फिर इसके बाद 3:30 से लेकर शाम 5 बजे तक आजादी के अमृत महोत्सव के लिए कार्यक्रम आरक्षित है, यह कार्यक्रम माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम होने है। 5:15 पर गृहमंत्री हेलीपैड खगड़ा किशनगंज के रवाना होंगे और 5:45 तक अमित शाह चुनापुर हवाई अड्डा पूर्णिमा पहुंच जाएंगे। 5:50 पर गृहमंत्री चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 7:40 पर न्यू बीएसएफ हैंगर पालम नई दिल्ली पहुंचेंगे।

calender
24 September 2022, 11:37 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो