Hyderabad: आंध्र प्रदेश सीएम की बहन की कार को पुलिस ने क्रेन से खिंचवाया, कार में ही मौजूद थी शर्मिला रेड्डी

वाईएसआरटीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी की कार को तेलंगाना पुलिस ने क्रेन से खिंचवाया है। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त शर्मिला रेड्डी कार में ही बैठी हुई थी।

calender

वाईएसआरटीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी की कार को तेलंगाना पुलिस ने क्रेन से खिंचवाया है। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त शर्मिला रेड्डी कार में ही बैठी हुई थी।

 

तेलंगाना में युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरटीपी) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच विवाद बढ़ाता ही जा रहा है। मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को तेलंगाना पुलिस ने क्रेन की मदद से खिंचवाया है। जब कार को क्रेन से खिंचवाया जा रहा था तब शर्मिला रेड्डी कार में ही मौजूद थी।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केसीआर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व सीएम आवास का घेराव करने जा रही शर्मिला रेड्डी को हैदराबाद पुलिस ने सोमाजीगुडा में हिरासत में ले लिया है। इससे पहले मंगलवार को वाईएसआरटीपी और टीआरएस के कार्यकर्ताओं के बीच वारंगल में झड़प हो गई थी। इस घटना के बाद शर्मिला रेड्डी को हिरासत में लिया गया।

First Updated : Tuesday, 29 November 2022