Jan Aushadhi Kendra: अब रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र, यात्रियों को होगा फायदा

भारतीय रेलवे यात्रियों बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल स्टोर खोलने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पीएम जन औषधि केंद्र योजना के तहत खोले जाने वाले जन औषधि केंद्र को अब रेलवे स्टेशनों पर भी खोला जाएगा। इसके लिए भारतीय रेलवे ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ इस संबंध में समन्वय किया है।

calender

भारतीय रेलवे यात्रियों बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल स्टोर खोलने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पीएम जन औषधि केंद्र योजना के तहत खोले जाने वाले जन औषधि केंद्र को अब रेलवे स्टेशनों पर भी खोला जाएगा। इसके लिए भारतीय रेलवे ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ इस संबंध में समन्वय किया है।

इस कदम से रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। खासकर उन यात्रियों को जिन्हें यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधित समस्या उत्पन्न होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को स्टेशन पर आसानी से दवाई मिल सकेंगी। साथ ही इन दवाईयों के लिए उन्हें कम कीमत देनी होगी। जिन दवाईयों के लिए बाहर से खरीदने के लिए अधिक पैसे देने होते है।

रेलवे स्टेशन और रेलवे हॉस्पिटल में खुलेंगे जन औषधि केंद्र

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना को करीब पांच साल हो गए हैं। देश भर के लोगों में जन औषधि केंद्र के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए लिए जन औषधि सप्ताह भी मनाया जा रहा है। देशभर में करीब 9 हजार जन औषधि केंद्र हैं, जिन्हें इस साल 10 हजार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से कुछ जन औषधि केंद्र बड़े रेलवे स्टेशनों और रेलवे हॉस्पिटलों में खोले जाएंगे।

दिल्ली जैसे बड़े स्टेशनों से होगी शुरूआत

ज्ञात हो कि साल 2017 में ही देश भर के एक हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने की योजना बनाई गई थी। लेकिन इस योजना पर काम नहीं हो पाया। लेकिन अब फिर से इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। योजना के तहत इसकी शुरूआत दिल्ली जैसे बड़े स्टेशनों से की जाएगी। इसके बाद योजना के मुताबिक, बाकी के स्टेशनों पर भी जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। First Updated : Sunday, 05 March 2023