हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बड़ा फैसला किया है। बोम्मई ने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि हम कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया है कि छात्रों के बीच कोई झड़प न हो।
ALSO READ: CM चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी 11 फरवरी तक ED की हिरासत में
गौरतलब है कि हिजाब को लेकर विवाद के चलते कर्नाटक के कॉलेजों में हिंदू-मुस्लिम स्टूडेंट आमने-सामने हैं। प्रदर्शनकारियों के समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। हिजाब vs भगवा को लेकर विवाद बढ़ने के बीच एक कॉलेज में छात्रों ने तिरंगे की जगह भगवा झंडा लगा दिया।
सीएम ने ट्वीट के जरिए कहा कि मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हू। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है। . First Updated : Tuesday, 08 February 2022