दिल्ली की महिलाओं को केजरीवाल का तोहफा, अब खुलेगा महिला स्पेशल क्लीनिक
दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने दिल्ली की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।
दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने दिल्ली की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। यहां महिलाओं के लिए खास तौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच, दवाइयां व टेस्ट मुफ्त उपलब्ध होंगे। इस बात की जानकारी खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी है।
बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए ख़ुशखबरी है। आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई पहल होने जा रही है। सरकार महिलाओं के लिए विशेष “महिला मोहल्ला क्लिनिक” शुरू करने जा रही है जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच, दवाइयां व टेस्ट मुफ़्त उपलब्ध होंगे।दिल्ली की महिलाओं के लिए ख़ुशखबरी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2022
आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई पहल होने जा रही है। सरकार महिलाओं के लिए विशेष “महिला मोहल्ला क्लिनिक” शुरू करने जा रही है जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएँ, जाँच, दवाइयाँ व टेस्ट मुफ़्त उपलब्ध होंगे। pic.twitter.com/Nx3exZphlY
बता दें कि दिल्ली के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के पास में ही देने के लिए सरकार के द्वारा साल 2015 में मोहल्ला क्लीनिक योजना की शुरुआत की गई थी। इसके अंतर्गत राज्य में जगह - जगह क्लीनिक की स्थापना कर प्रदेशवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
मोहल्ला क्लीनिक में बुखार, जुखाम जैसी मामूली बीमारियों से छुटकारा दिलाने के लिए सर्विस डॉक्टर के द्वारा दी जाती है। यहां लोगों को ब्लड, यूरिन, स्टूल समेत 212 प्रकार के टेस्ट व सभी बेसिक दवाइयां, जिनमें 125 प्रकार की दवाइयां शामिल हैं दी जाती हैं। इसके अलावा यहां सभी प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं निशुल्क दी जाती हैं।
वहीं अगर दिल्ली में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की बात करें तो वर्तमान में 619 मोहल्ला क्लीनिक हैं। यहां दिल्लीवासियों को ब्लड, यूरिन, स्टूल समेत 212 प्रकार के टेस्ट व सभी बेसिक दवाइयां, जिनमें 125 प्रकार की दवाइयां शामिल हैं, फ्री में मिलती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन मोहल्ला क्लीनिकों में रोजाना करीब 60 हजार से अधिक लोग अपना उपचार करवाते हैं।