लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों से मास्क लगाने की अपील की
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज गुरूवार को एक अपील जारी करते हुए कहा कि संसद में मास्क लगाकर कोरोना के नियमों का पालन करें। इस बार BF.7 वेरिएंट लोगों तो अपनी चपेट में ले रहा है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज गुरूवार को एक अपील जारी करते हुए कहा कि संसद में मास्क लगाकर कोरोना के नियमों का पालन करें। इस बार BF.7 वेरिएंट लोगों तो अपनी चपेट में ले रहा है। चीन से लेकर अमेरिका तक इसने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने त्वरित कदम उठाए हैं और लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोरोना महामारी के पिछले अनुभवों को देखते हुए सतर्कता बनाए रखना बेहद जारूरी है। साथ ही उन्होने कहा कि हम सब के सामूहिक प्रयासों से कोरोना को हराया जा सकता है। इसलिए सांसद में सभी लोग मास्क लगाकर आएं इससे और मजबूती मिलेगी।इसे लेकर प्रधानमंत्री एक उच्चस्तरीय बैठक करने वाले हैं। इस समीक्षा बैठक में हालात पर कैसे कंट्रोल किया जाए इस पर चर्चा होगी। चीन में कोरोना की खतरनाक सूरत-ए-हाल को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट है। राज्य सरकारें भी एक्शन मोड में हैं।केंद्र सरकार ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
इस बीच आज लोकसभा में स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया ने बयान दिया। इस पर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं। कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय रहा है।
खबरे और भी है..........
कोविड के हालात पर सरकार की नज़र,जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाई जाए-मनसुख मांडविया