फडणवीस की पत्नी अमृता को रिश्वत और ब्लैकमेल करने की कोशिश में मुबंई पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने उल्हासनगर से एक शख्स को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है।

calender

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने उल्हासनगर से एक शख्स को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है। यह मामला अब राज्य विधानसभा तक जा पहुंचा है। विपक्ष ने इस मामले की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने विधानसभा में उनके द्वारा दायर मुकदमे की जानकारी मांगी।

मुंबई पुलिस ने बताया कि ' महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने उल्हासनगर से एक शख्स को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस ने बताया कि 'अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिष्का ने मेरी पत्नी से संपर्क कर खुद को डिजाइनर बताया।इसने कहा कि इसके पिता को गलत केस में फंसाया गया है,इसपर अमृता ने इसे चिट्ठी लिखने को कहा लेकिन इसने कहा कि ये पिता को छुड़ाने के लिए 1 करोड़ देने को तैयार है। अमृता ने इसे ब्लॉक किया लेकिन अनिल जयसिंघानी ने एक वीडियो भेज उसे वायरल करने की धमकी दी और कहा कि उसके ऊपर लगाए गए सारे केस वापस लिया जाए।एक वीडियो में अनिष्का अमृता को हार पहना रही है, दूसरे में वो बैग में पैसे भर रही है और फिर वही बैग अमृता के हाथ में दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमने वीडियो को जांच के लिए भेजा है।

अनीक्षा ने अमृता फडणवीस से यहां तक कहा था कि उसकी मां नहीं है और वह अपने परिवार का आर्थिक बोझ संभालती है. अधिकारी के मुताबिक, अमृता का विश्वास जीतने के बाद  अनीक्षा ने उन्हें कुछ सटोरियों के बारे में जानकारी देने का ऑफर किया जिसके जरिए उसने दावा किया कि वे पैसे कमा सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद अनीक्षा ने अपने पिता को एक पुलिस मामले से निकलवाने के लिए अमृता को सीधे 1 करोड़ रुपये की पेशकश की।

First Updated : Thursday, 16 March 2023