Noida: रमजान, नवरात्र और बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 30 अप्रैल तक जिले में धारा 144 लागू

गौतमबुद्ध जिला प्रशासन ने रमजान, नवरात्र और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान कोई भी व्याक्ति सार्वजनिक स्थानों पर धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकेगा। इसकी जानकारी नोएडा पुलिस ने ट्वीट कर दी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गौतमबुद्ध जिला प्रशासन ने रमजान, नवरात्र और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान कोई भी व्याक्ति सार्वजनिक स्थानों पर धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकेगा। इसकी जानकारी नोएडा पुलिस ने ट्वीट कर दी।

अप्रैल महीने में रमजान माह प्रारंभ, चैत्र नवरात्र, राम नवमी, आंबेडकर जयंती, गुड फ्राईडे, हनुमान जयंती आदि पर्व मनाएं जाएंगे। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू मनाए जाएंगे। इसके लागू होने के बाद अब कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र कर धरना-प्रदर्शन नहीं करेगा और नहीं किसी अन्य व्याक्ति को इसके लिए प्ररेति करेगा।

पुलिस के आदेशानुसर, रमजान, नवरात्र, राम नवमी, आंबेडकर जयंती के अलावा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाने के लिए 30 अप्रैल तक धारा 144 लगाने का निर्णय लिया है।

calender
01 April 2022, 01:30 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो