गुजरात के लोगों को भी मिलेगी मुफ्त बिजली: भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को अपने राज्य से 25,000 शून्य बिजली बिल लाए और कहा कि अगर आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो गुजरात के लोगों को इसी तरह के बिल मिलेंगे। प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना गुजरात में आप की मुख्य चुनावी गारंटियों में से एक है।

calender

रिपोर्ट। मुस्कान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को अपने राज्य से 25,000 "शून्य" बिजली बिल लाए और कहा कि अगर आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो गुजरात के लोगों को इसी तरह के बिल मिलेंगे। प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना गुजरात में आप की मुख्य चुनावी "गारंटियों" में से एक है।

भगवंत मान ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में 75 लाख घरों में से 61 लाख को शून्य बिजली बिल प्राप्त हुआ है, जो आप की प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि वह काम करती है।

भगवंत मान ने कहा कि "मैं 25,000 शून्य बिजली बिल नाम और पते के साथ लाया हूं जिसे आप चेक कर सकते हैं। दिसंबर में ऐसे बिलों की संख्या सर्दियों में कम खपत के कारण 67 लाख होगी। वही जनवरी में बढ़कर 71 लाख हो जाएगी। हम जो कहते हैं वह करते हैं, और हम कहते हैं कि हम क्या कर सकते हैं। गुजरात में भी ऐसा ही हो सकता है। हमने वादा किया है और पूरा करेंगे।"

मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने 15 अगस्त तक 100 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए हैं और 26 जनवरी तक ऐसे 500 से अधिक क्लीनिक स्थापित करने की योजना है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आप सरकार ने भी पुरानी पेंशन योजना को वापस करने की गारंटी दी थी और इसके लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

उन्होंने कहा, 'इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने सरकारी खजाने के करोड़ों रुपये बचाने वाले विधायकों की पेंशन भी बंद कर दी।

First Updated : Wednesday, 30 November 2022