पीएम मोदी ने इत्रनगरी में विपक्ष की राजनीति पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने इत्रनगरी में विपक्ष की राजनीति पर साधा निशाना

Lalit Hudda
Lalit Hudda

14 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर जनता को संबोधित करने पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इत्रनगरी पहुंचे पीएम मोदी ने यहां विपक्ष का मंत्र भी बताया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है कि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने लोकतंत्र की भावना को ही बदल दिया है। उनका मंत्र है परिवार का, परिवार के लिए और परिवार द्वारा शासन।

ALSO READ: उत्तराखंड: गृह मंत्री ने जनसभाओं के माध्यम से सहसपुर विधानसभा में मांगे वोट

आगे उन्होंने कहा, घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग है। इन्होंने अपने भ्रष्टाचार और काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया। हम इस इत्र को वैश्विक ब्रांड बनाने में जुटे हुए हैं। दुनिया में कन्नौज के इत्र का डंका बजे इसके लिए हम काम कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, इन्होंने मेड इन इंडिया टीकों को भाजपा का टीका बताकर गरीबों के जीवन से खिलवाड़ करने की कोशिश की। हमारी सरकार पूरी शक्ति से जुटी है कि उत्तर प्रदेश के हर गरीब को कोरोना की वैक्सीन लग जाए। लेकिन इन लोगों ने इस अभियान में भी बाधा डालने की कोशिश की।

.
calender
12 February 2022, 12:09 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो