Punjab: हरसिमरत कौर ने की एमसीपी कमेटी को भंग करने की मांग, सरकार से की नई कमेटी गठित करने की अपील

पंजाब में किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस बीच शिरोमणि अकादी दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने किसान आंदोलन के दौरान एमएसपी पर बनी कमेटी को भंग और एमएसपी को किसानों का वैधानिक अधिकार बनाने की मांग की है। साथ ही मोदी सरकार से एमएसपी पर नई कमेटी बनाए जाने की अपील की है।

calender

पंजाब में किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस बीच शिरोमणि अकादी दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने किसान आंदोलन के दौरान एमएसपी पर बनी कमेटी को भंग और एमएसपी को किसानों का वैधानिक अधिकार बनाने की मांग की है। साथ ही मोदी सरकार से एमएसपी पर नई कमेटी बनाए जाने की अपील की है।

पंजाब में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं होने के विरोध में रविवार को पंजाब के कई शहरों में ट्रेंन रोककर धरना प्रदर्शन किया गया। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने, उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने, फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाने समेत कई मांगे रखी है।

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने कई जिलों में ट्रेंन रोककर प्रदर्शन किया। किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेल प्रशासन को 11 पैसेंजर ट्रेनें रद्द करनी पड़ी, जबकि कई ट्रेंन के रूट डायवड किए गए और कई ट्रेंने लेट हो गई। जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

First Updated : Monday, 30 January 2023