पंजाब: गुरदासपुर में BSF की पोस्ट के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, फायरिंग करने पर लौटा वापस

भारत पाक सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। बीएसएफ की 58 बटालियन के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग और रोशनी वाले बम दागे। जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया।

calender

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत पाक सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। बीएसएफ की 58 बटालियन के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग और रोशनी वाले बम दागे। जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। वही बीएसएफ के जवानों की ओर से पंजाब पुलिस के सहयोग से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जानकारी देते हुए डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि सोमवार की रात को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की 58 बटालियन की बीओपी आंधियां पर तैनात जवानों ने भारतीय क्षेत्र में दो बार प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को देखा।  जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर 14 फायर किए जबकि रोशनी वाले बम भी दागे गए। इसके बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया।

First Updated : Tuesday, 31 January 2023