राघव चड्ढा ने भड़काऊ टीवी डिबेट का मुद्दा संसद में उठाया
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को राज्यसभा में टीवी चैनल पर भड़काऊ डिबेट्स का मुद्दा उठाया।
रिपोर्ट-मुस्कान
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को राज्यसभा में टीवी चैनल पर भड़काऊ डिबेट्स का मुद्दा उठाया। सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ऐसे न्यूज चैनल मानसिक प्रदूषण फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। क्या सरकार इनके खिलाफ कोई नीति बना रही है या इस संबंध में? सांसद चड्ढा के सवाल पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस पर त्रिस्तरीय शिकायत निवारण का प्रावधान पहले से ही है। इसमें यदि कोई अपनी शिकायत भेजता है तो उसका निवारण प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्तर पर अवश्य किया जायेगा।My supplementary question in Rajya Sabha today was about the toxic TV debates that cause temper flare-ups, aimed at inciting violence and whether the Centre was taking any steps in this regard. pic.twitter.com/L4dbXv6SeJ
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 15, 2022
अभी तक राघव चड्ढा या किसी अन्य व्यक्ति की ओर से ऐसी कोई शिकायत नहीं की गई है। वहीं विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बाद गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई। उच्च सदन में बार-बार व्यवधान देखा गया क्योंकि विपक्षी सदस्यों ने सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग सहित कई मुद्दों पर स्थगन नोटिस की अनुमति नहीं देने के अध्यक्ष के फैसले का विरोध किया। वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भी उच्च न्यायपालिका में नियुक्तियों में हस्तक्षेप और न्यायिक नियुक्तियों में देरी/बाधाओं के केंद्र सरकार के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।