वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में यंग ग्लोबल लीडर के तौर पर दावोस पहुंचे राघव चड्ढा

स्विट्जरलैंड के बर्फीले शहर दावोस में आज यानी 16 से 20 जनवरी 2023 तक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक का आगाज हो रहा है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के यंग ग्लोबल लीडर के तौर पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी दावोस पहुंच चुकें है।

Vishal Rana
Vishal Rana

स्विट्जरलैंड के बर्फीले शहर दावोस में आज यानी 16 से 20 जनवरी 2023 तक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक का आगाज हो रहा है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के यंग ग्लोबल लीडर के तौर पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी दावोस पहुंच चुकें है। बता दें, पंजाब में इन्वेस्टमेंट लाने के लिए राघव चड्ढा यहां अलग-अलग बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे।

बता दें, पिछले साल राघव चड्ढा को WEF द्वारा यंग ग्लोबल लीडर की सूची में शामिल करके सम्मानित किया गया था। दावोस पहुंचकर राघव चड्ढा ने ट्वीट करके लिखा कि, दावोस से नमस्ते! वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के यंग ग्लोबल सदस्य के रूप में पहुंचकर मैं आगे एक रोमांचक सप्ताह की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इसके अलावा, मैं दिल्ली की विकास गाथा को साझा करने और निवेश गंतव्य के रूप में पंजाब की क्षमता को उजागर करने के लिए दुनिया भर के नेताओं के साथ बातचीत करूंगा।

 

इस बैठक को लेकर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने कहा कि, "दावोस में होने वाली उसकी वार्षिक बैठक में दुनियाभर के नेताओं से आर्थिक, ऊर्जा और खाद्यान संकट के मुद्दे उठाने और मजबूत दुनिया के लिए जमीनी स्तर पर करने का आह्वान किया गया है। डब्ल्यूईएफ ने इस बैठक में एशियाई देशों में से खासकर जापान, चीन जैसे देशों की महत्वपूर्ण भागीदारी की उम्मीद जताई है।" इस बैठक 100 से ज्यादा भारतीय नेता शामिल होंगे।

बता दें, दुनिया भर के अमीर एवं ताकतवर लोग इस बैठक में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में 50 से अधिक शासन प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की संभावना है। इस बैठक में सभी देश जलवायु कारवाई और अर्थव्यवस्था को लेकर अहम चर्चा करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें............

Delhi: 24 जनवरी को होगा मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव, एलजी ने दी मंजूरी

calender
16 January 2023, 06:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो